खातों से लेनदेन और भूमि विक्रय पर रोक पुलिस टीम ने सूदखोर मनीष मालू के घर में रेड कार्रवाई करते हुए उसके खातों में जमा लाखों रुपए की राशि पर तत्काल प्रभाव से होल्ड लगवा दिया है एवं उसकी अनूपपुर तहसील में स्थित 0.024 हेक्टयर जमीन की खरीद बिक्री पर पंजीयक कार्यालय से रोक लगवा दी है। इस दौरान उपनिरीक्षक अजय तेकाम, उपनिरीक्षक प्रवीण साहू, सहायक उपनिरीक्षक सुखीनंद यादव, प्रधान आरक्षक संदीप साहू, आरक्षक कपिल सोलंकी, आरक्षक अमित यादव, महिला आरक्षक ज्योति धार्वे शामिल रहे।
पूर्व में भी दर्ज हो चुके हैं मामले सूदखोरी के प्रकरण में आरोपी मनीष मालू के विरूद्ध पूर्व में भी कई मामले दर्ज हैं। मुनीराम पाठक पिता बेनीराम पाठक उम्र 63 वर्ष निवासी संजय नगर थाना चचाई को 20 लाख रूपये लोन दिलाकर 5 लाख 25 हजार रूपये हड़पने, बैजलाल रजक पिता बाबूलाल रजक उम्र 21 वर्ष निवासी अमरकंटक तिराहा अनूपपुर को 3 लाख रूपये लोन दिलाकर 1 लाख 80 हजार रूपये हड़पने एवं सुरेश कहार पिता गणेश प्रसाद कहार उम्र 29 वर्ष निवासी वार्ड न. 12 अनूपपुर को 4 लाख रूपये लोन दिलाकर 1 लाख 50 हजार रूपये धोखाधड़ी कर गबन करने के मामले में थाना कोतवाली में बीते वर्ष धारा 420, 406 के तहत अपराध दर्ज किया गया था।