अनूपपुर

पोस्टमार्टम के इंतजार में 24 घंटे अस्पताल में पड़ा रहा बालिका का शव, नाराज होकर धरने पर बैठे विधायक

पोस्टमार्टम में देरी को लेकर नाराज होकर धरने पर बैठे विधायक, तहसीलदार से लिखित आश्वासन मिलने के बाद धरने से उठे।

अनूपपुरNov 02, 2021 / 02:05 pm

Faiz

पोस्टमार्टम के इंतजार में 24 घंटे अस्पताल में पड़ा रहा बालिका का शव, नाराज होकर धरने पर बैठे विधायक

अनूपपुर. मध्य प्रदेश के अनुपपुर जिले के कोतमा थाना इलाके में आने वाले ग्राम गोहन्द्रा में हुई अज्ञात कारण से 21 वर्षीय लड़की के मृत्यु के बाद शव के पोस्टमार्टम मैं हुए देरी को लेकर कोतमा से कांग्रेस विधायक सुनील सराफ नाराज होकर धरने में बैठ गए।

ज्ञात हो कि, रविवार सुबह कोतमा के ग्राम पंचायत गोहांड्रा में अज्ञात कारणों से हुई बालिका की मृत्यु के बाद 24 घंटे तक शव अस्पताल में रहा अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के कारण 24 घंटे बीत जाने के बाद भी शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया, जिसको लेकर कोतमा विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुनील सराफ नाराज हो गए और कोतमा के मुखर्जी चौक पर धरने में बैठ गए।

 

पढ़ें ये खास खबर- शिकारियों का आतंक : टाइगर ‘हीरा’ को करंट लगाकर मारा, खाल उतारकर तालाब में फैंक गए शव


तहसीलदार के आश्वासन के बाद धरने से उठे विधायक

https://www.dailymotion.com/embed/video/x858lud

2 घंटे तक चक्काजाम कर पोस्टमार्टम में हुई देरी को लेकर अस्पताल प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग की गई। इसके बाद तहसीलदार द्वारा लिखित में आश्वासन देने के बाद धरना प्रदर्शन बंद कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

Hindi News / Anuppur / पोस्टमार्टम के इंतजार में 24 घंटे अस्पताल में पड़ा रहा बालिका का शव, नाराज होकर धरने पर बैठे विधायक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.