bell-icon-header
अनूपपुर

अभी-अभी: एमपी में सोडा फैक्ट्री में गैस का रिसाव, लोगों को सांस लेने में हो रही दिक्कत

Breaking: सोडा फैक्ट्री में क्लोरीन गैस का रिसाव होने से लोगों को सांस लेने में तकलीफ, आंखों में जलन और उल्टियां हो रही हैं, 60-70 लोग प्रभावित..।

अनूपपुरSep 21, 2024 / 10:33 pm

Shailendra Sharma

Breaking: मध्यप्रदेश के अनूपपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। अनूपपुर में एक सोडा फैक्ट्री में क्लोरीन गैस का रिसाव हुआ है जिसके कारण लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है। फैक्ट्री के आसपास रहने वाले लोगों को सांस लेने में तकलीफ होने के साथ ही आंखों में जलन और उल्टियां होने की बात भी सामने आई है। शुरूआती जानकारी के मुताबिक 60-70 लोग इससे प्रभावित बताए गए हैं। घटना शनिवार रात करीब 8 बजे की है। जिस सोडा फैक्ट्री में रिसाव हुआ है वो बरगवा इलाके में है।

अस्पताल में नहीं मिले डॉक्टर

घटना शनिवार रात करीब 8 बजे बरगवा क्षेत्र की है। सोडा फैक्ट्री में क्लोरीन गैस का रिसाव होने के बाद आसपास रहने वाले लोग एक के बाद एक इससे प्रभावित होते गए। जिन्हें पहले सोडा फैक्ट्री में स्थित अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था। बताया गया है कि दो लोगों की हालत गंभीर है जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

यह भी पढ़ें

भाजपा सांसद के करीबी पर लगा पॉक्सो एक्ट, 8 साल की बच्ची से की छेड़छाड़


नगर परिषद अध्यक्ष बोलीं- खराब मेंटनेंस का नतीजा

नगर परिषद बरगवा अमलाई की अध्यक्ष गीता गुप्ता ने इस घटना को लेकर नाराजगी जताते हुए इसे फैक्ट्री प्रबंधन के खराब मेंटनेंस का नतीजा बताया है। उनका कहना है कि सोडा फैक्ट्री से हमेशा ही गैस का रिसाव होता हैं। शनिवार को गैस का रिसाव ज्यादा होने की वजह से लोगों को परेशानी हो रही है। सोडा फैक्ट्री में कोई भी मेडिकल फैसिलिटी नहीं है, उनके अस्पताल में कोई भी कर्मचारी उपलब्ध नहीं है।

यह भी पढ़ें

बीवी की सहेली को महंगी पड़ी पटवारी की चाय, कर डाला कांड


Hindi News / Anuppur / अभी-अभी: एमपी में सोडा फैक्ट्री में गैस का रिसाव, लोगों को सांस लेने में हो रही दिक्कत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.