scriptकोयला खदान में ब्लास्टिंग के बाद बड़ा पत्थर पास ही खड़े वाहन पर जा गिरा, सिर पर चोट लगने से ड्राइवर की मौत | Patrika News
अनूपपुर

कोयला खदान में ब्लास्टिंग के बाद बड़ा पत्थर पास ही खड़े वाहन पर जा गिरा, सिर पर चोट लगने से ड्राइवर की मौत

राजनगर. एसईसीएल हसदेव क्षेत्र के राजनगर खुली खदान परियोजना में निजी कंपनी में कार्यरत एक श्रमिक की ब्लास्टिंग के दौरान पत्थर सिर पर गिरने से मौत हो गई। हादसे के बाद मुआवजा और नौकरी की मांग को लेकर परिजनों व अन्य श्रमिकों ने काफी देर तक हंगामा किया। प्रशासन के हस्तक्षेप के पश्चात दोनों पक्षों […]

अनूपपुरOct 20, 2024 / 12:31 pm

Sandeep Tiwari

राजनगर. एसईसीएल हसदेव क्षेत्र के राजनगर खुली खदान परियोजना में निजी कंपनी में कार्यरत एक श्रमिक की ब्लास्टिंग के दौरान पत्थर सिर पर गिरने से मौत हो गई। हादसे के बाद मुआवजा और नौकरी की मांग को लेकर परिजनों व अन्य श्रमिकों ने काफी देर तक हंगामा किया। प्रशासन के हस्तक्षेप के पश्चात दोनों पक्षों में आपसी समझौता के पश्चात मृतक के शव को खदान से रवाना किया गया। हसदेव क्षेत्र के राजनगर खुली खदान परियोजना में कोयला उत्पादन एवं ओबी का कार्य करने वाली कंपनी की ओर से शनिवार को प्रथम पाली में कोयला उत्पादन के लिए ब्लास्टिंग की जा रही थी। अजय कुमार कोल पिता स्व. हीरालाल कोल उम्र 26 वर्ष निवासी विशेश्वर दफाई वार्ड नंबर 1 राज नगर ब्लास्टिंग के दौरान अपने अधिकारी के साथ वाहन में बैठा हुआ था। ब्लास्टिंग के बाद पत्थर का बड़ा टुकड़ा वाहन की छत को फाड़ते हुए उसके सिर पर गिरा। जिससे वह अचेत हो गया। तत्काल मनेंद्रगढ़ चिकित्सालय ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। स्थानीय नागरिक शव को एंबुलेंस से सीधे खदान लेकर आए। सुरक्षा कर्मियों ने खदान ले जाने से रोका तो बैरियर को तोड़कर खदान के अंदर प्रदर्शन करने लगे। मृतक के परिजन एवं स्थानीय लोग 50 लाख रुपए एवं नौकरी की मांग पर अड़े रहे। मामले की गंभीरता को देखते हुए आसपास के सभी थाना क्षेत्र से पुलिस बल बुला लिया गया।
कराया समझौता

घटना की सूचना मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी भी मौके स्थल पर पहुंच गए। कालरी व कंपनी का कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। प्रशासन के दबाव के बाद एसईसीएल हसदेव क्षेत्र के मुख्य महाप्रबंधक, राजनगर उप क्षेत्रीय प्रबंधक सहित अन्य कालरी अधिकारी एवं कंपनी के अधिकारी पहुंचे। दोनों पक्षों में छह बिंदुओं पर समझौता हुआ इसके पश्चात मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। तात्कालिक सहायता के रूप में एक लाख रुपये नगद राशि, एसईसीएल प्रबंधन द्वारा 50 हजार नगद राशि तथा 6 बिंदुओं के समझौते में प्रमुख रूप से मृतक के आश्रित को नौकरी एवं कंपनी के नियमों के तहत मुआवजा प्रदान किया जाएगा। एसईसीएल हसदेव क्षेत्र के मुख्य महाप्रबंधक, एसडीएम कोतमा, अध्यक्ष नगर परिषद बनगवा एवं मृतक की पत्नी ने अपने हस्ताक्षर किए।

Hindi News / Anuppur / कोयला खदान में ब्लास्टिंग के बाद बड़ा पत्थर पास ही खड़े वाहन पर जा गिरा, सिर पर चोट लगने से ड्राइवर की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो