bell-icon-header
अमरोहा

अमरोहा पहुंचे स्टार क्रिकेटर मोहम्मद शमी, बोले-मैं किसी से जलता नहीं…

Mohammed Shami in Amroha: वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले स्टार क्रिकेटर मोहम्मद शमी अपने घर अमरोहा पहुंचे। यहां उन्होंने अपने गन्ने के खेतों में पूरा दिन बिताया। इस दौरान पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों पर बड़ा बयान दिया है। आइए जानते हैं…

अमरोहाDec 05, 2023 / 10:28 am

Vishnu Bajpai

Star Cricketer Mohammed Shami: इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी मोहम्मद शमी अपने पैतृक गांव अमरोहा पहुंचे। जहां उन्होंने अपने गन्ने के खेतों में पूरा दिन बिताया। इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया के सवालों के जवाब भी दिए। अपने घर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोहम्मद शमी ने कहा “मैं कभी किसी से जलता नहीं हूं। मैं सिर्फ मेहनत करता हूं। ऊपरवाला मेहनत को नवाजता है। भले पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी आरोप लगा रहे थे कि वर्ल्ड कप में मुझे दूसरी गेंद से बॉलिंग करने को मिल रही है, पर सच्चाई मैं जानता हूं। मैंने दिन-रात एक करके मेहनत की है। इसलिए भारत के लिए अच्छा परफॉर्मेंस कर पा रहा हूं। चाहे मैं अपने करियर में कहीं भी पहुंचा जाऊं, मैं हमेशा जमीन से जुड़ा रहूंगा।”

सोशल मीडिया पर विराट तोमर नाम के एक यूजर ने स्टार क्रिकेटर मोहम्मद शमी की गन्ने के खेत वाली फोटो शेयर करते हुए कैप्‍शन लिखा है। इसमें यूजर ने लिखा “वर्ल्ड कप में भारत के हीरो मोहम्मद शमी अपने गांव सहसपुर अलीनगर जिला अमरोहा, यूपी पहुंच गए हैं। मोहम्मद शमी ने विश्व कप के 7 मैच में सर्वाधिक 24 विकेट हासिल किए थे। मोहम्मद शमी ने अपने गन्ने के खेतों में दिन बिताया।” सोशल मीडिया X पर शेयर की गई मोहम्मद शमी की इन तस्वीरों पर अन्य यूजर्स ने भी कमेंट किए हैं। एक यूजर अरविंद कुमार सिंह ने लिखा “बहुत खूब।” वहीं एक अन्य यूजर्स विपिन सैनी ने लिखा “यह साधारण सादगी आपकी इज्जत में चार चांद लगाएगी शमी भाई।”

Hindi News / Amroha / अमरोहा पहुंचे स्टार क्रिकेटर मोहम्मद शमी, बोले-मैं किसी से जलता नहीं…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.