bell-icon-header
अमरोहा

अमरोहा में तिगरी गंगा मेले की खास तैयारी, इतने लाख भक्तों के आने का अनुमान, पुलिस अलर्ट

Amroha News: कल यानि गुरुवार से तिगरी गंगा मेले का शुभारंभ हो रहा है। मेला स्थल दुकानों से गुलजार होने लगा है। सदर चौक के आस पास भक्तों के मनोरंजन के लिए हिंडोला, झूला, सर्कस आदि तैयार हो गए हैं।

अमरोहाNov 22, 2023 / 05:39 pm

Mohd Danish

Tigri Ganga Mela News: अमरोहा के तिगरी गंगा धाम में लगने वाले ऐतिहासिक गंगा मेले का कल शुभारंभ हो जाएगा। कल यानि गुरुवार से शुरू होने वाला यह मेला 27 नवंबर तक चलेगा। इस बार गंगा मेले में लगभग 30 लाख भक्तों के आने का अनुमान है। गंगा की रेती पर तंबू डालकर मेले का कई दिनों तक लुत्फ उठाने के लिए हजारों भक्त मेले में पहुंच गए हैं। भक्तों की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है।
दुकानों से गुलजार होने लगा मेला
गुरुवार से तिगरी गंगा मेले का शुभारंभ हो रहा है। मेला स्थल दुकानों से गुलजार होने लगा है। सदर चौक के आस पास भक्तों के मनोरंजन के लिए हिंडोला, झूला, सर्कस आदि तैयार हो गए है। चाट, पकौड़ी की दुकान लग गई हैं। जिन पर दिन भर युवाओं की भीड़ लगी रहती है। सदर चौक के चार भव्य गेट बनाए गए है। इसके अलावा महिलाओं के लिए सौंदर्य प्रसाधन की कई दुकान सज गई हैं। सदर चौक से लेकर मीना बाजार दुकानों से धीरे-धीरे भरने लगा है। अब तक बाजार में सैकड़ों दुकान लग गई हैं।
यह भी पढ़ें

हलाल प्रमाणित को लेकर जिले भर में की गई कार्रवाई

130 बसें भक्तों को कराएंगी सफर
तिगरी मेले की तैयारी जोरों के साथ चल रही हैं। यूपी रोडवेज ने भी भक्तों को तिगरी धाम का सफर कराने के लिए तैयारी कर ली है। पिछली बार जहां 120 बसे अलग-अलग डिपो से तिगरी धाम के लिए चलाई गई थीं। वहीं डीएम के निर्देश के बाद इस बार बसों की संख्या में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। इस बार 130 बसें भक्तों को तिगरी धाम का सफर कराएंगी। जिनमें लगभग 60 बसें अमरोहा डिपो की रहेंगी। 23 नवंबर से मेला शुरू हो जाएगा और 27 नवंबर तक चलेगा।

Hindi News / Amroha / अमरोहा में तिगरी गंगा मेले की खास तैयारी, इतने लाख भक्तों के आने का अनुमान, पुलिस अलर्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.