bell-icon-header
अमरोहा

निकाह के बीच छुआरों को लेकर हुई छीनाझपटी, दोनों पक्षों में जमकर चले लात-घूंसे, हंगामे को देख बुलानी पड़ी पुलिस

Amroha News: अमरोहा में निकाह के दौरान छुआरों को बांटना भारी पड़ गया। इसको लेकर दोनों पक्षों में छीनाझपटी हो गई।

अमरोहाMay 20, 2024 / 09:47 pm

Mohd Danish

scuffle broke out over dates during marriage ceremony in Amroha

Amroha News Today: यूपी के अमरोहा जिले में शादी समारोह में निकाह के दौरान छुआरों की थैली पर छीनाझपटी को लेकर जूतम-पैजार हो गई। जमकर हंगामा हुआ, विरोध करने पर मामा-भांजे पर हमलाकर घायल कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल बिगड़ते हालात पर काबू पाया।
मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मारपीट की ये घटना अमरोहा नगर के वासुदेव रोड स्थित एक बैंक्वेट हॉल की है। शनिवार रात यहां एक शादी समारोह चल रहा था। नगर के ही एक मोहल्ले से बारात आई हुई थी।
निकाह की रस्म अदायगी के बाद दूल्हा पक्ष के लोग छुआरे बांट रहे थे। तभी कुछ युवकों ने छुआरों की छीना झपटी शुरू कर दी। मोहल्ला चौक निवासी एजाज का आरोप है कि छुआरे बांटते समय सुब्हान, समद और आशु थैली पर छीनाझपटी करने लगे।
इसका विरोध करने पर तीनों गाली-गलौज करने लगे और हमला कर दिया। वहीं, बैंक्वेट हॉल में मारपीट होने से दावत में आए लोगों के बीच भगदड़ मच गई। आरोपियों ने एजाज और बचाव में आए उसके मामा मोहम्मद अहमद को भी मारपीट कर घायल कर दिया।
यह भी पढ़ें

शादी में बार-बालाओं ने लगाए ठुमके, बजाए गए अश्लील गाने, युवा उड़ाते रहे नोट

लोगों के घेरने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। हंगामे की सूचना मिलते ही नगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और बमुश्किल बिगड़ते हालात पर काबू पाया। बाद में घायल मामा-भांजे को शहर सीएचसी में भर्ती कराया।
सीओ सिटी अरुण कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले में तीनों आरोपियों के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज व धमकी देने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Amroha / निकाह के बीच छुआरों को लेकर हुई छीनाझपटी, दोनों पक्षों में जमकर चले लात-घूंसे, हंगामे को देख बुलानी पड़ी पुलिस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.