scriptAmroha News: शादी कर घर बसाना चाहती हैं अमरोहा की दो युवतियां, परिजन परेशान | Girls of Amroha want to live as husband and wife after marriage | Patrika News
अमरोहा

Amroha News: शादी कर घर बसाना चाहती हैं अमरोहा की दो युवतियां, परिजन परेशान

Amroha News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां की दो युवतियों के बीच प्रेम-प्रसंग होने के बाद अब दोनों शादी करना चाहती हैं। तो वहीं, उनके परिजन इस बात से परेशान हैं।

अमरोहाDec 11, 2024 / 08:11 am

Mohd Danish

Girls of Amroha want to live as husband and wife after marriage

Amroha News: शादी कर घर बसाना चाहती हैं अमरोहा की दो युवतियां..

Amroha News: अमरोहा जिले की दो युवतियां एक-दूसरे को दिल दे बैठीं हैं। और अब शादी कर घर बसाना चाहती हैं। लेकिन युवतियों के इस फैसले से उनके परिजन परेशान हैं। दोनों के परिजनों ने उनको बहुत समझाने का प्रयास किया। लेकिन दोनों शादी की जिद पर अड़ी हैं।
यह भी पढ़ें

संभल में हुई हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों से मिले राहुल और प्रियंका गांधी

बता दें कि अमरोहा और अमरोहा जिले के धनौरा की युवतियां दिल्ली में एक शादी समारोह के दौरान मिली थीं। और दोनों ही एक-दूसरे को दिल दे बैठीं। दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें भी खा लीं और अब शादी कर घर बसाना चाहती हैं। लेकिन, उनके परिजन इस बात से नाराज है। वे दोनों युवतियों को बहुत समझाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन दोनों ही साथ रहने की जिद पर अड़ी हैं।

Hindi News / Amroha / Amroha News: शादी कर घर बसाना चाहती हैं अमरोहा की दो युवतियां, परिजन परेशान

ट्रेंडिंग वीडियो