bell-icon-header
अमरोहा

Amroha News: अमरोहा में बिजली कटौती को लेकर किसानों ने बिजली घर पर किया हंगामा

Amroha News: यूपी के अमरोहा में बिजली कटौती से गुस्साए भारतीय किसान यूनियन अंबावत से जुड़े किसानों ने जयतौली बिजली घर पर पहुंचकर हंगामा किया। कहा कि जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है। वैसे-वैसे बिजली कटौती भी अधिक हो रही है।

अमरोहाJun 11, 2024 / 07:20 am

Mohd Danish

Farmers create ruckus at power house due to power cut in Amroha

Amroha News Today: अमरोहा में सोमवार को भारतीय किसान यूनियन अम्बावता के युवा जिला महासचिव हृदेश गुर्जर के नेतृत्व में महरपुर गुर्जर, महमूदाबाद और गंगानगर के किसान एकत्र होकर जयतौली बिजलीघर पर पहुंचे। किसानों ने कहा कि बिजलीघर द्वारा ट्यूबवेल की बिजली आपूर्ति मात्र 4 या 5 घंटे दी जा रही है। जिससे फसलों की सिंचाई नहीं पा रही है। फसलें सूख रही हैं। बार-बार शिकायत के बावजूद भी ध्यान नहीं दिया जा रहा। महरपुर फीडर की बिजली कटौती अधिक की जा रही है।
यह भी पढ़ें

फेमस यूट्यूबर अब्दुल्ला पठान पर सामूहिक दुष्कर्म का केस दर्ज, लड़की बोली- नौकरी देने के बहाने…

इस दौरान किसानों ने जेई अशोक बाबू से फोन से वार्ता की। आश्वासन दिया है कि महरपुर फीडर ट्यूबवेल की बिजली रात्रि 2 बजे से दिन के 12 बजे तक दी जाएगी।

Hindi News / Amroha / Amroha News: अमरोहा में बिजली कटौती को लेकर किसानों ने बिजली घर पर किया हंगामा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.