अमरोहा

भैंस ने बच्चा दिया तो किसान ने बुला ली पुलिस, जानें फिर क्या हुआ

UP News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।

अमरोहाJun 27, 2024 / 11:39 am

Aman Kumar Pandey

UP News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में एक सूचना मिलने पर यूपी पुलिस की रिस्पांस व्हीकल (पीआरवी) टीम को परेशान होना पड़ा। अमरोहा से एक ऐसा मामला सामने आया है जो बेहद हासाने वाला है। किसान ने डॉयल 112 पर फोन कर पीआरवी को घर बुला लिया।

किसान ने पुलिस ले बोला भैंस ब्याई 

डॉयल 112 की टीम जब वहां पहुंची तो किसान ने बोला कि हमारी भैंस ब्याई है। हमने आपको दूध पिलाने के लिए बुलाया है। इसके बाद में पुलिस ने उसे जमकर फटकार लगाई और भविष्य में इस तरह की हरकत दोबारा न करने की हिदायत दी। 
यह भी पढ़ें

UP में मौसम बदला, IMD ने 44 जिलों में बारिश-तूफान-बिजली कड़कने का अलर्ट किया जारी

पुलिस आई तो जुट गई ग्रमीणों की भीड़

यह मामला अमरोहा जिले के रहरा पुलिस स्टेशन के खुशहालपुर गांव का है। दो दिन पहले गांव निवासी किसान जसवीर की भैंस ब्याई थी। इसके बाद किसान ने डायल 112 पर सूचना देकर पीआरवी टीम को बुला लिया। जब घर के सामने पुलिस की गाड़ी रुकी तो मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।

संबंधित विषय:

Hindi News / Amroha / भैंस ने बच्चा दिया तो किसान ने बुला ली पुलिस, जानें फिर क्या हुआ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.