bell-icon-header
अमरोहा

Amroha Train Accident: अमरोहा मालगाड़ी हादसा, दूसरे दिन भी प्रभावित रहीं दर्जनों गाड़ियां, पांच ट्रेनें रद्द

Amroha Train Accident News: यूपी के अमरोहा में मालगाड़ी हादसे का असर रविवार को भी देखने का मिला। दिल्ली-लखनऊ मार्ग देर शाम तक दुरुस्त किया जा सका। इस दौरान पांच ट्रेनें रद्द रहीं तो 8 ट्रेनों को रूट बदलकर चला गया।

अमरोहाJul 21, 2024 / 09:25 pm

Mohd Danish

Amroha Train Accident Update

Amroha Train Accident Update: अमरोहा में मालगाड़ी हादसे का असर रविवार को भी देखने का मिला। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया की दिल्ली-लखनऊ रेल रूट अप और डाउन दोनों प्रभावित रहें। हादसे के 19 घंटे बाद रविवार दोपहर 2.04 पर डाउन लाइन बहाल हुई। वहीं अप लाइन पर 22 घंटे बाद शाम 5.02 पर ट्रेनों का संचालन शुरू हो सका। इससे पहले इस रूट से गुजरने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस को लक्सर, रुड़की और गाजियाबाद के रास्ते चलाया गया। लखनऊ चंडीगढ़ नजीबाबाद, मुअज्जमपुर नारायण के रास्ते गुजारी गई।
वहीं, दानापुर आनंद विहार एक्सप्रेस, भगत की कोठी एक्सप्रेस और राजधानी एक्सप्रेस को बरेली कैंट, चंदौसी, अलीगढ़ के रास्ते होते हुए गाजियाबाद के रूट पर चलाया गया। काठगोदाम शताब्दी, पूर्णागिरी जन शताब्दी को मेरठ सिटी, टपरी, लक्सर के रास्ते मुरादाबाद होते हुए चलाया गया। इसके अलावा अलीगढ़ गजरौला पैसेंजर को मुरादाबाद तक शार्ट टर्मिनेट किया गया है। इसके अलावा पांच ट्रेनें रद रहीं। इनमें गजरौला नजीबाबाद पैसेंजर, इंटर सिटी अप और डाउन, मुरादाबाद गाजियाबाद मेमू एक्स स्पेशल और नजीबाबाद-मुरादाबाद पैसेंजर शामिल रहीं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Amroha / Amroha Train Accident: अमरोहा मालगाड़ी हादसा, दूसरे दिन भी प्रभावित रहीं दर्जनों गाड़ियां, पांच ट्रेनें रद्द

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.