bell-icon-header
अमृतसर

पाकिस्तान के मुल्तान में भी मनाई गई होली, भक्त प्रह्लाद ने बनवाया था मंदिर, देखें तस्वीरें

भगवान विष्णु ने नरसिंह के रूप में खंबे से प्रकट हुए थे
हिरण्यकश्यप का वध करके भक्त प्रह्लाद के प्राण बचाए थे

अमृतसरMar 11, 2020 / 06:55 pm

Bhanu Pratap

Holi in Pakistan

अमृतसर । भारत की तरह इस बार भी पाकिस्तान के मुल्तान शहर में मौज़ूद प्रह्लादपुरी मंदिर में होली का त्योहार मनाया गया। मंदिर में में हिन्दू रीति-रिवाज के अनुसार होली दहन किया गया। इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। ऑल पाकिस्तान हिन्दू पंचायत संस्था की ओर इस बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी दी गई है।
प्रह्लाद ने बनवाया था मंदिर

बताया गया है कि पाकिस्तान के मुल्तान शहर में मौज़ूद प्रह्लादपुरी मंदिर में होली की शुरुआत हुई थी। फाल्गुन माह की पूर्णिमा तिथि को दुनिया के कई हिस्सों में होली का त्योहार मनाया जाता है। ऐस कहा जाता है हिरण्यकश्यप के बेटे प्रह्लाद ने भगवान नरसिंह (विष्णु के अवतार) के सम्मान में एक मंदिर बनवाया था, जो आज के समय में पाकिस्तान के शहर मुल्तान में है।
Holi in Pakistan
दो दिन होलिका दहन

धार्मिक कथाओं के अनुसार भगवान नरसिंह ने खंभे से प्रकट हो अपने भक्त प्रह्लाद को दर्शन दिए थे। पिता हिरण्यकश्यप से प्रह्लाद के प्राणों की रक्षा की थी। बताया जाता है इसी मंदिर से होली की शुरुआत हुई थी। दो दिन तक होलिका दहन उत्सव और पूरे नौ दिन तक होली का पर्व मनाया जाता था।

Hindi News / Amritsar / पाकिस्तान के मुल्तान में भी मनाई गई होली, भक्त प्रह्लाद ने बनवाया था मंदिर, देखें तस्वीरें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.