bell-icon-header
अमरीका

अफगानिस्तान को बड़ी राहत, अमरीका ने जारी की अतिरिक्त मदद

अमरीका से मिली अफगानिस्तान को राहत
युद्धग्रस्त अफगानिस्तान के लिए बड़ी सहायता का एलान
खलीलजाद की सात देशों की यात्रा से पहले लिया गया फैसला

Mar 27, 2019 / 10:27 am

Siddharth Priyadarshi

अफगानिस्तान को बड़ी राहत, अमरीका ने जारी की अतिरिक्त मदद

वाशिंगटन। अमरीका ने युद्धग्रस्त अफगानिस्तान को एक बार फिर राहत दी है। संयुक्त राज्य अमरीका ने मंगलवार को अफगानिस्तान में युद्धग्रस्त लोगों, विस्थापितों और शरणार्थियों की मदद करने के लिए 61 मिलियन डालर की अतिरिक्त मानवीय सहायता प्रदान की। नई सहायता से अफगानिस्तान के सबसे अधिक लड़ाई प्रभावित क्षेत्रों में आपातकालीन भोजन सहायता, पोषण सेवाएं, स्वच्छता किट, सुरक्षित पेयजल, शौचालय आदि का निर्माण कराया जाएगा।

अफगानिस्तान को बड़ी राहत

अमरीकी मीडिया की खबरों में कहा जा रहा है कि अमरीका से मिलने वाली सहायता से अफगान शरणार्थियों को भी मदद मिलेगी। इस नई आर्थिक सहायता के साथ अमरीका अफगानिस्तान के लोगों की मदद करने के लिए मानवीय सहायता का सबसे बड़ा दाता बन गया है। वित्तीय वर्ष 2018 के बाद से अमरीका अफगानिस्तान को 293 मिलियन डालर से अधिक की सहायता प्रदान कर चुका है। अमरीका ने कहा है कि सुरक्षित पेयजल, बेहतर स्वच्छता, आश्रय, राहत आपूर्ति, भोजन, आजीविका के अवसर, शरणार्थियों के लिए पोषण और स्वास्थ्य देखभाल आदि के प्रावधानों के लिए यह पैसा दिया गया है। आपको बता दें कि संघर्षग्रस्त अफगानिस्तान में शांति बहाल करने के लिए विशेष अमरीकी प्रतिनिधि ख़लीलज़ाद ने सात देशों की यात्रा की घोषणा की है। बताया जा रहा है कि यह यात्रा 5 मार्च से शुरू होगी।

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर.

Hindi News / world / America / अफगानिस्तान को बड़ी राहत, अमरीका ने जारी की अतिरिक्त मदद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.