scriptवोटिंग कर लौट रहे परिवार पर आ गिरी आकाशीय बिजली, बेटी की मौत, मां-बेटे की बची जान | Young girl death from sky lightning while returning from voting | Patrika News
अंबिकापुर

वोटिंग कर लौट रहे परिवार पर आ गिरी आकाशीय बिजली, बेटी की मौत, मां-बेटे की बची जान

0 लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग के दौरान दोपहर में मौसम का बदल गया था मिजाज, तेज हवा व बारिश के साथ गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया परिवार

अंबिकापुरMay 08, 2024 / 07:31 am

rampravesh vishwakarma

Sky lightning
अंबिकापुर. लुंड्रा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम कोट निवासी एक युवती अपनी मां व भाई के साथ वोटिंग कर दोपहर को घर लौट रही थी। इसी दौरान रास्ते में बारिश व तेज हवा के बीच गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई। इससे उसकी मौत हो गई, जबकि मां घायल हो गई। भाई भी बाल-बाल बचा। सूचना पर पुलिस ने आगे की प्रक्रिया शुरु कर दी है।

लुंड्रा विकासखंड के रघुनाथपुर चौकी अंतर्गत ग्राम कोट निवासी 19 वर्षीय युवती कबूतरी अपनी मां ढुरी बाई व भाई प्रकाश के साथ मंगलवार की दोपहर वोटिंग करने गांव के मिडिल स्कूल स्थित मतदान केंद्र गई थी।
वोटिंग करने के बाद दोपहर करीब 3 बजे मां व भाई के साथ खेत के रास्ते पैदल घर लौट रही थी। तीनों सतीटिकरा के पास पहुंचे ही थे कि तेज हवा के साथ बारिश होने लगी, लेकिन तीनों चलते रहे।
इसी बीच तेज आवाज के साथ सबसे आगे चल रही कबूतरी के ऊपर आकाशीय बिजली आ गिरी, वहीं मां को भी चपेट में आकर बेहोश हो गई। कुछ देर बाद मां को होश आया तो उसने बेटे के साथ मिलकर बेटी के ऊपर पानी के छींटे मारे, लेकिन उसे होश नहीं आया।
यह भी पढ़ें
मां-बेटे की संदिग्ध हालत में फांसी पर लटकी मिली लाश, इलाज के नाम पर निकली थी महिला, जबकि बेटा गया था नानी के घर

डॉक्टरों ने घोषित किया मृत

युवती को जब होश नहीं आया तो साथ रहे भाई ने फोन कर अपने बड़े भाई को मौके पर बुलाया। इसके बाद तीनों उसे वाहन से लेकर अंबिकापुर के होलीक्रॉस अस्पताल पहुंचे। यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने मां का बयान दर्ज कर शव को मरच्यूरी में रखवा दिया है।

Hindi News/ Ambikapur / वोटिंग कर लौट रहे परिवार पर आ गिरी आकाशीय बिजली, बेटी की मौत, मां-बेटे की बची जान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो