सरगुजा जिले के बतौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिरिमकेला निवासी सनमुनी 40 वर्ष का पति पहल राम शराब पीने का आदी है। वह 8 दिसंबर को शराब पीने के लिए पत्नी (Wife murder) से रुपए मांग रहा था। रुपए नहीं देने से नाराज होकर रात करीब 8 बजे पहल राम पत्नी के साथ डंडे व हाथ मुक्के से मारपीट करने लगा।
इस दौरान महिला का सिर दीवार में टकरा गया। इससे महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई। उसे इलाज के लिए सीतापुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान 10 दिसंबर को महिला की मौत (Wife murder) हो गई थी।
यह भी पढ़ें