अंबिकापुर

Video: ऑर्केस्ट्रा में काम करते-करते उतर गए इस गंदे धंधे में, पश्चिम बंगाल की 2 युवतियां समेत 4 गिरफ्तार

Crime News: पुलिस ने अंबिकापुर के प्रतीक्षा बस स्टैंड में संदिग्ध रूप से बस से उतरे युवक व युवतियों को किया गिरफ्तार, ऑर्केस्ट्रा में काम करते थे चारों, जल्द पैसे कमाने की चाहत में जाना पड़ गया जेल

अंबिकापुरFeb 09, 2023 / 04:28 pm

rampravesh vishwakarma

Young man and young girl arrested with hemp

अंबिकापुर. Crime News: कम मेहनत में जल्द पैसा कमाने की चाहत पश्चिम बंगाल की 2 युवतियों व बिहार के 2 युवकों को भारी पड़ गई। अंबिकापुर पुलिस ने बस स्टैंड में चारों को दबोच लिया। पुलिस ने चारों को जेल भेज दिया है। दरअसल चारों एक ऑर्केस्ट्रा कंपनी में काम करते थे। जल्द पैसे कमाने के चक्कर में चारों गांजे की तस्करी में उतर गए। युवतियां व युवक 28 किलोग्राम गांजा लेकर बिहार से अंबिकापुर आए थे। इसी बीच वे पुलिस के हत्थे चढ़ गए। जब्त गांजे की कीमत 4 लाख 20 हजार रुपए बताई जा रही है।

नशे के कारोबारियों पर अंकुश लगाने सरगुजा पुलिस द्वारा नवा बिहान योजना चलाई जा रही है। इसके तहत गांजा, शराब, नशीली दवाइयों, ब्राउनशुगर सहित अन्य नशे का धंधा करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।
इसी बीच अंबिकापुर कोतवाली थाना क्षेत्र के प्रतीक्षा बस स्टैंड स्थित सहायता केंद्र पुलिस ने प्रभारी अभिषेक पांडेय के नेतृत्व में बुधवार की रात पश्चिम बंगाल की 2 युवतियों व बिहार के 2 युवकों को एक साथ संदिग्ध हालत में पकड़ा। पुलिस ने उनके पास रहे बैग की तलाशी ली तो उसमें 28 किलो गांजा मिला।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8i4rjh
पूछताछ में पता चला कि वे गांजा बेचने ग्राहक की तलाश कर रहे थे। इसके बाद पुलिस ने पश्चिम बंगाल निवासी सोनी खातून व नमीरा खातून तथा बिहार के सिवान जिला निवासी नितीश कुमार व बिहारी कुमार को गिरफ्तार कर गांजा जब्त कर लिया।
पुलिस ने चारों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 सी के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया। जब्त गांजे की कीमत 4 लाख 20 हजार रुपए बताई जा रही है।

पति-पत्नी के बीच विवाद इस कदर बढ़ा कि दोनों ने पी लिया जहर, 16 दिन बाद पत्नी की मौत


जल्द पैसे कमाने के लालच में पहुंच गए जेल
पुलिस की पूछताछ में ये बात सामने आई कि पश्चिम बंगाल की दोनों युवतियां सिवान जिले में एक ऑर्केस्ट्रा कंपनी में काम करने आई थीं। दोनों युवक भी वहीं काम करते थे। इसी बीच चारों जल्द पैसे कमाने की लालच में गांजा बेचने के गंदे धंधे में उतर गए।

कार्रवाई में ये रहे शामिल
कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक अभिषेक पांडेय, संदीप सिंह, महिला आरक्षक पंकराशिया, आरक्षक शाहबाज अंसारी, अतुल सिंह, सीनू फिरदौसी, मंटू गुप्ता, साइबर सेल से आरक्षक विकास मिश्रा, रमेश राजवाड़े व नगर सैनिक सुनील गुप्ता शामिल रहे।

Hindi News / Ambikapur / Video: ऑर्केस्ट्रा में काम करते-करते उतर गए इस गंदे धंधे में, पश्चिम बंगाल की 2 युवतियां समेत 4 गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.