scriptViral video: भाजयुमो महामंत्री व कार्यकर्ताओं पर स्कूल में घुसकर धमकाने का आरोप, ये Video हुआ था वायरल | Viral video: BJYM general secretary and workers threat headmaster | Patrika News
अंबिकापुर

Viral video: भाजयुमो महामंत्री व कार्यकर्ताओं पर स्कूल में घुसकर धमकाने का आरोप, ये Video हुआ था वायरल

Viral video: शासकीय कन्या विद्यालय रामानुजगंज की छात्राओं का स्कूल में खाना बनाते वीडियो बनाकर भाजयुमो नेताओं ने सोशल मीडिया पर किया था वायरल, प्रधानपाठक व महिला स्वीपर से हुई थी बहस

अंबिकापुरDec 09, 2024 / 09:15 pm

rampravesh vishwakarma

Viral video

BJYM leader in school

अंबिकापुर। बलरामपुर जिला स्थित 5 दिसंबर को शासकीय कन्या विद्यालय रामानुजगंज की छात्राओं का स्कूल परिसर में खाना बनाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral video) हुआ था। विद्यालय के प्रधानपाठक पर छात्राओं से भोजन बनवाने का आरोप लगा था। इस मामले को लेकर युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए डीईओ को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की थी। फिर डीईओ के जांच प्रतिवेदन के आधार पर संयुक्त संचालक ने प्रधानपाठक को निलंबित कर दिया था।
अब इस मामले में नया मोड़ (Viral video) आ गया है। निलंबित प्रधानपाठक विरेंद्र सिंह व स्कूल की महिला स्वीपर अमृता देवी ने रामानुजगंज थाने में लिखित शिकायत कर युवा मोर्चा के महामंत्री व अन्य कार्यकर्ताओं पर अनाधिकृत रूप से स्कूल में प्रवेश कर वीडियो बनाने तथा धमकाने का आरोप लगाया है।
Viral video
Girls school Ramanujganj
शिकायत पत्र में आरोप लगाया गया है कि 5 दिसंबर को रामानुजगंज निवासी युवा मोर्चा महामंत्री अश्विनी गुप्ता पिता दिनेश गुप्ता, शुभम गुप्ता पिता विनोद गुप्ता व सिद्धांत यादव पिता कृष्ण यादव नशे की हालत में अनाधिकृत रूप से विद्यालय में घुस आए। फिर बिना अनुमति के वीडियो बनाकर इसे वायरल (Viral video) कर दिया।
यह भी पढ़ें

CG Big scam: जल संसाधन विभाग का तात्कालीन एसडीओ गिरफ्तार, 8.87 करोड़ की शासकीय राशि का किया था गबन

Viral video: महिला कर्मचारी को उठा ले जाने की दी धमकी

आरोप है कि सिद्धांत यादव ने महिला कर्मचारी अमृता देवी को उठा ले जाने व नौकरी खा जाने की धमकी दी है। प्रधानपाठक व महिला स्वीपर (Viral video) ने मामले में पुलिस से कार्रवाई की मांग रखी है।

Hindi News / Ambikapur / Viral video: भाजयुमो महामंत्री व कार्यकर्ताओं पर स्कूल में घुसकर धमकाने का आरोप, ये Video हुआ था वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो