अब इस मामले में नया मोड़ (Viral video) आ गया है। निलंबित प्रधानपाठक विरेंद्र सिंह व स्कूल की महिला स्वीपर अमृता देवी ने रामानुजगंज थाने में लिखित शिकायत कर युवा मोर्चा के महामंत्री व अन्य कार्यकर्ताओं पर अनाधिकृत रूप से स्कूल में प्रवेश कर वीडियो बनाने तथा धमकाने का आरोप लगाया है।
शिकायत पत्र में आरोप लगाया गया है कि 5 दिसंबर को रामानुजगंज निवासी युवा मोर्चा महामंत्री अश्विनी गुप्ता पिता दिनेश गुप्ता, शुभम गुप्ता पिता विनोद गुप्ता व सिद्धांत यादव पिता कृष्ण यादव नशे की हालत में अनाधिकृत रूप से विद्यालय में घुस आए। फिर बिना अनुमति के वीडियो बनाकर इसे वायरल (Viral video) कर दिया।
यह भी पढ़ें