bell-icon-header
अंबिकापुर

Video: बीच शहर ऑटो ड्राइवरों के मध्य जमकर हुई मारपीट, एक-दूसरे पर बरसाए मुक्के-डंडे, वीडियो वायरल

Beaten between Auto drivers: रेलवे स्टेशन में वर्चस्व को लेकर मारपीट की सामने आ रही बात, शहर के अंबेडकर चौक पर आधे घंटे तक चलती रही मारपीट, एक पक्ष द्वारा थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट

अंबिकापुरSep 28, 2023 / 07:26 pm

rampravesh vishwakarma

Beaten between auto drivers

अंबिकापुर. Beaten between Auto drivers: शहर में कई ऑटो ड्राइवर वैसे भी बेलगाम हैं। उनके द्वारा आए दिन सवारी बैठाने को लेकर आपस में तथा सवारियों से किराए को लेकर गाली-गलौज की जाती है। इसी बीच ऑटो ड्राइवरों के मध्य शहर के अंबेडकर चौक पर जमकर मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो 24 सितंबर का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में ऑटो ड्राइवर एक-दूसरे पर हाथ-मुक्के व डंडे बरसाते नजर आ रहे हैं। करीब आधे घंटे तक दोनों पक्षों के बीच मारपीट चलती रही। इस मामले में एक पक्ष द्वारा गांधीनगर थाने में दूसरे पक्ष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

शहर के अंबेडकर चौक में 24 सितंबर की शाम ऑटो ड्राइवर के दो गुटों के बीच मारपीट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस मामले में गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अजिरमा निवासी मो. मुख्तार मंसूरी पिता मो. सहादत मंसूरी 40 वर्ष ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8oe5l5
उसने पुलिस को बताया कि घटना दिवस को ऑटो ड्राइवर कार्तिक यादव, जमुना यादव, कइला यादव, शिवनाथ यादव व अन्य द्वारा हाथ-मुक्के से अंबेडकर चौक पर ऑटो ड्राइवर अशरफ की पिटाई की जा रही थी। इस पर अशरफ ने उसे फोन कर सूचना दी।
सूचना मिलते ही वह ऑटो यूनियन को जानकारी देकर यूनियन के सदस्य लक्ष्मण यादव के साथ कार्तिक यादव व उसके साथियों को समझाइश देने वहां पहुंचा था।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8oe5l7
इस दौरान कार्तिक यादव, जमुना यादव, कईला यादव, शिवनाथ यादव व अन्य ने मिलकर अशरफ, लक्ष्मण यादव व उसके साथ हाथ-मुक्के, डंडा व रॉड से मारपीट की। रिपोर्ट पर गांधीनगर पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है।

Video: डॉक्टर ने युवती की नौकरी लगाने के नाम पर ली 1.20 लाख की रिश्वत, रुपए लेते वीडियो वायरल, आप भी देखें…


सवारियों से भी करते हैं बद्सलूकी
ऑटो ड्राइवरों के मध्य मारपीट व गाली-गलौज की यह पहली घटना नहीं है। इससे पूर्व में भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं।

ऑटो ड्राइवरों द्वारा तय किराए से अधिक किराया सवारियों से वसूला जाता है। जब कोई सवारी इस बात का विरोध करता है तो उसके साथ बद्सलूकी की जाती है।

Hindi News / Ambikapur / Video: बीच शहर ऑटो ड्राइवरों के मध्य जमकर हुई मारपीट, एक-दूसरे पर बरसाए मुक्के-डंडे, वीडियो वायरल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.