यह भी पढ़ें:
CG Highcourt: पिता पेशी में नहीं गया तो बेटे को जेल में डाला, एसडीओ पर लगा जुर्माना ग्रामीण ने कलेक्टर से मांग की है कि वो इस मामले में
अधिकारी व कर्मचारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। ग्रामीण ने शिकायत में कहा कि एक जमीन पर उसका कब्जा करीब 20 साल से हैं। लेकिन इसी बीच रमेश शर्मा नाम के शख्स ने अधिकारी के साथ मिलकर उस पर जमीन कब्जाने का आरोप लगा दिया।
रंजीत सिंह घोड़बंधा गांव के जाति मोड़ का रहने वाला है। आरोप है कि ग्रामीण रंजीत कुमार को 1000 रुपये पहले जुर्माना किया गया। जब ग्रामीण ने चलाये गये प्रकरण की नकल मांगी, तो उस पर पटवारी से दोबारो जुर्माना करने की धमकी दी गयी। बाद में तहसीलदार ने उसे डरा धमकाकर 15 हजार रुपये, 1 बोतल दारू और 2 किलो मुर्गा जुर्माना में लिया। उसके एवज में ग्रामीण को सिर्फ 1000 की रशीद दी गयी।