अंबिकापुर

Sky lightning: मूसलाधार बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से मकान धराशायी, सामान क्षतिग्रस्त

Sky lightning: मुसलाधार बारिश के बीच अचानक गिरी आकाशीय बिजली से बाल-बाल बच गए घर के सदस्य, घर में रखे सामान को पहुंचा नुकसान

अंबिकापुरAug 03, 2024 / 04:17 pm

rampravesh vishwakarma

अंबिकापुर. Sky lighting: सरगुजा संभाग में दो दिन से लगातार बारिश हो रही है। इस बीच ग्रामीण क्षेत्रों में आकाशीय बिजली (Sky lightning) गिरने की घटनाएं भी सामने आ रही हैं। इसी बीच बलरामपुर जिले के ग्राम मकरो में गुरुवार की शाम एक मकान के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई। हादसे में मकान का एक बड़ा हिस्सा जहां धराशायी हो गया, वहीं परिवार के सदस्य बाल-बाल बच गए।

प्रतापपुर विकासखंड की सीमा से लगे बलरामपुर जिले के ग्राम मकरो में गुरुवार की शाम बारिश हो रही थी। यहां के निवासी संतोष नायक पिता बालकेश्वर अपने परिवार के साथ घर में था। इसी बीच तेज गरज के साथ मकान के ऊपर आकाशीय बिजली (Sky lightning) आ गिरी।
आकाशीय बिजली के प्रभाव से मिट्टी व खपरे से बना मकान का एक बड़ा हिस्सा धराशायी हो गया। वहीं घर में रखे कई सामान भी क्षतिग्रस्त हो गए। गनीमत रही कि परिवार को कोई नुकसान नहीं हुआ।
यह भी पढ़ें
CG sky lightning: बारिश से बचने एक ही छाते के नीचे बैठे मां-बेटे की मौत, आसमान से आ गिरी आफत

आकाशीय बिजली से मां-बेटे की हुई थी मौत

बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर विकासखंड अंतर्गत ग्राम शारदापुर में 3 दिन पूर्व खेत में काम करने के दौरान मां-बेटे पर आकाशीय बिजली आ गिरी थी। इसमें दोनों की मौत हो गई थी।
Sky lightning
दरअसल मां-बेटे बारिश के पानी से बचने काम छोडक़र खेत के मेड़ पर एक ही छाते के नीचे बैठे थे। इसी दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दोनों की मौत हो गई थी।

Hindi News / Ambikapur / Sky lightning: मूसलाधार बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से मकान धराशायी, सामान क्षतिग्रस्त

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.