bell-icon-header
अंबिकापुर

Sandeep murder case: मुख्य आरोपी ठेकेदार अभिषेक पांडेय का 48 करोड़ का टेंडर होगा निरस्त, काम भी बंद

Sandeep murder case: राजमिस्त्री संदीप लकड़ा की हत्या का मुख्य आरोपी ठेकेदार अब तक पुलिस गिरफ्त से है बाहर, आरोपी के पास था जल जीवन मिशन योजना के तहत 62 करोड़ का ठेका

अंबिकापुरOct 01, 2024 / 09:17 pm

rampravesh vishwakarma

Main accused Contractor Abhishek Pandey

अंबिकापुर. Sandeep murder case: संदीप लकड़ा हत्याकांड के मुख्य आरोपी जल जीवन मिशन के ठेकेदार अभिषेक पांडेय का 48 करोड़ का टेंडर निरस्त होगा। राजमिस्त्री संदीप लकड़ा का शव (Sandeep murder case) मिलने के बाद से ठेकेदार फरार है। ऐसे में उसके अंडर में चल रहे जल जीवन मिशन के काम बंद पड़े हैं। काम शुरु कराने पीएचई विभाग द्वारा उसे नोटिस जारी किया था। लेकिन आरोपी द्वारा नोटिस का जवाब नहीं दिया गया है। अब विभाग उसका 62 करोड़ का टेंडर निरस्त करेगा। हालांकि ठेकेदार ने 14 करोड़ का भुगतान प्राप्त कर लिया है।
संदीप लकड़ा हत्याकांड (Sandeep murder case) का मुख्य आरोपी सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम बेलजोरा निवासी अभिषेक पांडेय जल जीवन मिशन का ठेकेदार है। उसने पीएचई विभाग से 62 करोड़ रुपए के 28 कार्यों का एग्रीमेंट किया था। विभाग द्वारा उसे 14 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है। ठेकेदार अभिषेक पांडेय द्वारा ही जल जीवन मिशन का काम पूरा किया जाना था।
Sandeep Lakra
इसी बीच उसने 7 जून को निर्माण कार्य स्थल से छड़ व सीमेंट चोरी का आरोप लगाकर ग्राम बेलजोरा निवासी राजमिस्त्री संदीप लकड़ा (Sandeep murder case) की अपने अन्य कर्मचारियों के साथ पीट-पीट कर हत्या कर दी थी। फिर उसके शव को मैनपाट के ग्राम लुरैना बड़वापाट स्थित निर्माणाधीन पानी टंकी के नीचे गड्ढे में दफन कर दिया था।
यह भी पढ़ें

Big paddy scam: बंद राइस मिल से 11.94 करोड़ के धान की हेराफेरी, संचालक पर होगी एफआईआर, 3 साल के लिए किया गया ब्लैक लिस्ट

Sandeep murder case: संदीप की लाश मिलने के बाद से है फरार

इधर पुलिस ने संदीप की लाश 6 सितंबर को बरामद की थी। लाख मिलने के 2 दिन पूर्व ही से ही ठेकेदार अभिषेक पांडेय फरार हो गया था, जबकि उसके 4 साथी पकड़े गए थे।
Sandeep murder case
Main accused Contractor Abhishek Pandey
अब तक पुलिस ने हत्याकांड (Sandeep murder case) में शामिल 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जबकि ठेकेदार अभिषेक पांडेय अब भी फरार है। फरार होने के बाद से 62 करोड़ के काम ठप पड़े हुए हैं।
यह भी पढ़ें

Latest road accident: तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकराई, युवक को हुई खून की उल्टी और हो गई मौत

विभाग ने जारी किया था नोटिस

संदीप की लाश (Sandeep murder case) मिलने के बाद जल जीवन मिशन का काम बंद रहने के कारण विभाग ने ठेकेदार अभिषेक पांडेय को नोटिस जारी किया था।
Sandeep murder case
Sandeep dead body found under the Jal jeevan mission water tank
फरार होने की वजह से ठेकेदार द्वारा नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया गया है। काम बंद होने और ठेकेदार द्वारा नोटिस का जवाब नहीं दिए जाने पर विभाग अब टेंडर निरस्त करने की तैयारी में है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Ambikapur / Sandeep murder case: मुख्य आरोपी ठेकेदार अभिषेक पांडेय का 48 करोड़ का टेंडर होगा निरस्त, काम भी बंद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.