जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक को मामूली चोटें आईं। फुटबॉल खिलाड़ी की मौत से परिजनों व क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर लिया है।
शहर से लगे बनारस मार्ग पर स्थित ग्राम मेण्ड्राखुर्द निवासी ओमप्रकाश राजवाड़े पिता शोभनाथ फुटबॉल खिलाड़ी था। वह शुक्रवार को अपने एक साथी गांव के ही देवी प्रसाद उर्फ राजू के साथ फुटबॉल मैच खेलने के लिए बाइक से मानिकप्रकाशपुर गया था। रात लगभग 9 बजे दोनों अपने गांव लौट रहे थे।
इसी दौरान बनारस रोड स्थित भगवानपुर के पास पीछे से आ रहे ट्रक चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इससे अनियंत्रित होकर ओमप्रकाश व देवी दोनों सड़क पर गिर गए।
पिता से बोला- दोस्तों के साथ हूं, थोड़ी देर में आ जाऊंगा, फिर पुलिस ने किया दिल दहलाने वाला फोन, 2 की मौत
सड़क पर गिरते ही ओमप्रकाश ट्रक की चपेट में आ गया और ट्रक के बीच के टायरों में फंस गया। इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं उसका साथी ट्रक की चपेट में आने से बच गया और उसे मामूली चोटें हीं आई।
सचिव ने गांव में दी जानकारीदुर्घटना के बारे में गांव के पंचायत सचिव को पता चलने पर उसने मेण्ड्राखुर्द निवासी अमूल्य राजवाड़े को इस
(Road Accident) बारे में बताया। इस पर अमूल्य राजवाड़े अपने साथी कृष्णा व ओमप्रकाश के पिता शोभनाथ को साथ लेकर दुर्घटनास्थल पर पहुंचा जहां पर ओमप्रकाश का मृत शरीर वाहन के पहियों के बीच में फंसा हुआ था जिसे किसी तरह से बाहर निकाला गया।
पत्नी व बेटी को लेकर ससुराल जा रहे युवक की बस ने ले ली जान, मासूम बेटी गंभीर
वहीं दूसरे युवक देवी से घटना के बारे में पूछने पर उसने सारी बात बताई। इसके बाद अमूल्य राजवाड़े द्वारा मामले की सूचना गांधीनगर थाने में जाकर दी गई। पुलिस द्वारा मामले में अपराध दर्ज कर ट्रक को जब्त कर लिया गया है।