सरगुजा की संभागीय आबकारी उडऩदस्ता टीम ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर वाड्रफनगर स्थित विदेशी मदिरा दुकान की जांच की। दुकान से मैकडॉवल नंबर वन के एक बॉटल और 8 पीएम ब्लैक की तीन अद्धी में शराब की तेजी में अंतर पाया गया।
साथ ही जांच के दौरान (raid in liquor shop) टीम ने यह भी पाया कि पानी के एक बोतल में एक लीटर शराब अलग से मिलावट करने के लिए रखी गई थी। इसके बाद टीम ने दुकान का सीसीटीवी कैमरा चेक करना चाहा तो मॉनिटर खराब पाया गया।
मिलावट भरी शराब बेचने के मामले में संभागीय आबकारी उडऩदस्ता टीम ने दुकान में मौजूद सेल्समैन नीरज गुप्ता एवं दीपक गुप्ता के खिलाफ धारा 38 क के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें
CG Land Scam: पूर्व कलेक्टर संजीव झा के खिलाफ छग सरकार को जांच के आदेश, पुनर्वास पट्टे की भूमि की बिक्री की अनुमति देने का है आरोप