अंबिकापुर

इस स्कीम में हर महीने जमा करें मात्र 1515 रुपए, साढ़े 31 लाख रुपए मिलने की है गारंटी

Post Office Scheme: हर महीने छोटी-छोटी बचत कर भविष्य में काफी रुपए बचाया जा सकता है, इन रुपयों का उपयोग जरूरत के समय किया जा सकता है, यदि आप भी अपने या अपने बच्चों की बेहतरी (Children future) के लिए रुपए बचाना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस (Post Office) की ये स्कीम बढिय़ा है

अंबिकापुरMay 28, 2022 / 07:55 pm

rampravesh vishwakarma

Post Office Gram Suraksha Yojana

अंबिकापुर. Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस में निवेश करना हमेशा से जोखिम मुक्त होता है, इसमें रिटर्न की पूरी गारंटी होती है। बाजार के उतार-चढ़ाव से इसे कोई लेना-देना नहीं होता। सरकार द्वारा तय किए गए सालाना ब्याज के हिसाब से इसमें किए गए निवेश पर रिटर्न मिलता है। यदि आप भी छोटी-छोटी बचत कर निवेश करना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस की ग्राम सुरक्षा योजना (Post Office Gram Suraksha Yojana) में इन्वेस्ट करें। यदि आप इस स्कीम में हर महीने 1515 रुपए जमा करते हैं तो अंत में आपको 31 लाख 60 हजार रुपए मिलेंगे। ये रुपए भविष्य में आपके व आपके बच्चों के काफी काम आएंगे।

पोस्ट ऑफिस की ग्राम सुरक्षा योजना (Post Office Gram Suraksha Yojana) में यदि आपने सही समय में निवेश करना शुरु कर दिया तो आप लाखों रुपए के मालिक बन सकते हैं। यदि 4 साल तक रेग्यूलर आपने इसमें निर्धारित की गई रकम जमा कर दी है तो पोस्ट ऑफिस द्वारा आपको लोन की सुविधा भी दी जाएगी। पोस्ट ऑफिस की इस योजना में खाता खोलने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष व अधिकतम 55 वर्ष होनी चाहिए।

ये है 31 लाख 60 हजार रुपए मिलने का कैल्कुलेशन
यदि आप ग्राम सुरक्षा योजना (Gram Suraksha Yojana) में 19 साल की उम्र में 10 लाख रुपए का निवेश करना चाहते हैं तो 55 साल तक आपको हर महीने 1515 रुपए जमा करने होंगे। 55 साल की उम्र होते ही आपको इस योजना पर चल रहे सालाना कंपाउंट इंटरेस्ट के हिसाब से 31 लाख 60 हजार रुपए मिल जाएंगे। आप निवेश करने के साल को बढ़ा भी सकते हैं।

आप भी खुलवा लें अपने बच्चे का पीपीएफ अकाउंट, 10 हजार जमा करने पर मिलेंगे 32 लाख रुपए

ऐसे में आपको हर महीने कुछ कम रुपए जमा करने होंगे। यदि आप 58 साल तक के लिए स्कीम में निवेश करना चाहते हैं तो आपको हर महीने 1463 रुपए जमा करने होंगे। इसमें आपको 33 लाख 40 हजार रुपए मिलेंगे। वहीं यदि आप इसे 60 साल के लिए लेना चाहते हैं तो हर महीने आपको 1411 रुपए जमा करने होंगे, इसमें अंत में आपको 34 लाख 60 हजार रुपए गारंटी मिलेंगे।

दो युवकों को रोड पर गिरा मिला 2 लाख रुपए का सेल्फ चेक, कैश कराने बैंक पहुंचे तो खराब निकली किस्मत


लोन की भी मिलेगी सुविधा
पोस्ट ऑफिस की ग्राम सुरक्षा योजना में यदि निवेश करने वाले व्यक्ति की प्रीमियम चालू रहने की स्थिति में यदि बीच में मृत्यु हो जाती है तो उसके नॉमिनी को मेच्योरिटी का सारा पैसा मिल जाएगा।
पोस्ट ऑफिस की ग्राम सुरक्षा योजना (Gram Suraksha Yojana) में यदि आप चाहें तो हर महीने, तिमाही, छमाही या सालाना रुपए जमा कर सकते हैं। इस स्कीम की खासियत यह है कि भविष्य में आप लोन का भी लाभ उठा सकते हैं। इसकी शर्त बस यह है कि आपने लगातार 4 साल तक इसमें रुपए जमा किए हों। 4 साल बाद आपको पोस्ट ऑफिस लोन की सुविधा दे देगी।

Hindi News / Ambikapur / इस स्कीम में हर महीने जमा करें मात्र 1515 रुपए, साढ़े 31 लाख रुपए मिलने की है गारंटी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.