पीपीएफ के नियमों (PPF rules) में बदलाव के बाद अब इंडिया पोस्ट भी सेविंग स्कीम पर मिलने वाले ब्याज को लेकर 1 अप्रैल से नियम बदल रहा है। यदि आप 31 मार्च से पहले अपनी बचत योजना को बैंक या पोस्ट ऑफिस के सेविंग अकाउंट से लिंक नहीं कराते हैं तो तिमाही, छमाही या सालाना ब्याज की रकम विविध खातों में चली जाएगी। इसे निकालने में आपको मशक्कत करनी पड़ेगी। यह पैसा फिर आपको डाकघर के बचत खाते या चेक के माध्यम से ही दी जाएगी।
मासिक, तिमाही व सालाना मिलता है ब्याज
पोस्ट ऑफिस की 5 साल चलने वाली मंथली इनकम स्कीम (Monthly income scheme) में मासिक आधार पर ब्याज मिलता है। जबकि 5 साल तक की सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में तिमाही तथा टाइम डिपॉजिट स्कीम में सालाना ब्याज मिलता है।
1 अप्रैल से लागू होगा नया नियम
यदि उपरोक्त तीनों स्कीम से आप मासिक, तिमाही या सालाना मिलने वाले ब्याज का पैसा कैश में लेते हैं तो 1 अप्रैल से नियम चेंज (Rules change from 1 April) होनेवाला है। अब आपको ये रुपए कैश न मिलकर बचत खाते (Savings Account) में दिए जाएंगे।