scriptपीएम मोदी की अंबिकापुर में चुनावी सभा कल, गुटखा समेत इन चीजों के ले जाने पर है प्रतिबंध | Patrika News
अंबिकापुर

पीएम मोदी की अंबिकापुर में चुनावी सभा कल, गुटखा समेत इन चीजों के ले जाने पर है प्रतिबंध

शहर के पीजी कॉलेज ग्राउंड में होने वाली विशाल जनसभा की तैयारियां पूरी, भाजपा ने 1 लाख की भीड़ जुटने का किया दावा, 1500 से अधिक पुलिसकर्मियों की लगाई गई है ड्यूटी

अंबिकापुरApr 23, 2024 / 09:10 pm

rampravesh vishwakarma

PM Modi sabha
अंबिकापुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को अंबिकापुर स्थित पीजी कॉलेज ग्राउंड में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इस सभा के जरिए प्रधानमंत्री सरगुजा, कोरबा, रायगढ़ लोकसभा के मतदाताओं को साधने का प्रयास करेंगे। भाजपा संगठन का दावा है कि चुनावी सभा में एक लाख लोगों की भीड़ जुटेगी। सरगुजा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज चुनावी मैदान में हैं। इस चुनाव में सरगुजा से 2 कैबिनेट मंत्री व 6 विधायकों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। कार्यक्रम की पूरी तैयारी भाजपा संगठन द्वारा कर ली गई है। सभास्थल पर गुटखा व पानी बॉटल ले जाने की भी मनाही है।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा के लिए 10 आईपीएस सहित 1500 से अधिक पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। एसपीजी के अधिकारियों की निगरानी में 4 लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की गई है। प्रधानमंत्री रायपुर से हेलीकॉप्टर से 10.35 बजे अंबिकाुपर गांधी स्टेडियम पहुंचेंगे।
यहां से वह पीजी कॉलेज कार्यक्रम स्थल जाएंगे और 10.45 बजे चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। सभास्थल में चारों ओर बेरिकेटिंग की गई है। चुनावी सभा में करीब 1 लाख लोगों की भीड़ जुटने की उम्मीद है। इसके लिए बड़े पैमाने पर डोम का निर्माण कराया गया है।

आम नागरिकों व वीआईपी के लिए प्रवेश द्वार निर्धारित

कार्यक्रम स्थल में वीआईपी प्रवेश द्वार, आमजनता प्रवेश द्वार एवं मीडिया प्रवेश द्वार की रुपरेखा स्पष्ट की गई है। आम नागरिकों के सभास्थल में प्रवेश हेतु माता राजमोहनी देवी भवन के सामने मनेन्द्रगढ़ रोड स्थित प्रवेश द्वार तय किया गया है। इसके अलावा वीआईपी एवं मीडिया संस्थान के सदस्यों के प्रवेश हेतु इंडस्ट्रियल एरिया रोड स्थित प्रवेश द्वार तय किया गया है।

इन वस्तुओं को ले जाने पर प्रतिबंध

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम स्थल व हेलीपैड के आस-पास गुटखा, तम्बाकू एवं अन्य नशीले पदार्थ, माचिस लाइटर एवं अन्य ज्वलनशील पदार्थ, रिमोट वाली चाबी, हैवी लॉकेट, सिक्का, काला कपड़ा, पानी बोतल, पानी पाउच, किसी भी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

चुनावी सभा की तैयारियों का नेताओं ने लिया जायजा

प्रधानमंत्री की चुनावी सभा पीजी कॉलेज मैदान में आज होगी। इसी परिप्रेक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया।
इस दौरान क्लस्टर प्रभारी अमर अग्रवाल, भूपेंद्र सिंह सवन्नी, संयोजक अखिलेश सोनी, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैकरा, प्रतापपुर विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते, बलरामपुर भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Home / Ambikapur / पीएम मोदी की अंबिकापुर में चुनावी सभा कल, गुटखा समेत इन चीजों के ले जाने पर है प्रतिबंध

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो