bell-icon-header
अंबिकापुर

CG News: सरकारी भूमि का कब्जा चढ़ाने पटवारी ने लिया पैसा, काम नहीं होने पर किसान ने इस तरह सिखाया सबक…

CG News : कोटाडोल में पदस्थ एक पटवारी का नोट गिनते समय का वीडियो वायरल हुआ है। ऐसी चर्चा है कि शासकीय जमीन को निजी कब्जे में चढ़ाने के एवज में किसान से दस हजार लिया है।

अंबिकापुरSep 23, 2024 / 02:19 pm

Love Sonkar

CG News: एमसीबी जिला के तहसील कार्यालय कोटाडोल में पदस्थ एक पटवारी का नोट गिनते समय का वीडियो वायरल हुआ है। ऐसी चर्चा है कि शासकीय जमीन को निजी कब्जे में चढ़ाने के एवज में किसान से दस हजार लिया है। मामले में पीड़ित ने पैसे के लेन-देन का खुद वीडियो बना लिया था।
यह भी पढ़ें: CG Crime News: रिश्वतखोरी का पर्दाफाश! ACB ने 10 हजार की रिश्वत लेते पटवारी को पकड़ा, इस एवज में मांगे थे पैसे

किसान ने काम नही होने पर वीडियो वायरल कर दिया है। वायरल वीडियो 10 दिन पहले का बताया जा रहा है। वीडियो तहसील कार्यालय कोटाडोल से 30 किलोमीटर दूर जनकपुर में पटवारी के घर में बनाया गया है। वीडियो में राजस्व के काम के लिए कई किसान भी पटवारी के घर में नजर आ रहे हैं।
इस मामले में कोटाडोल मैं तहसीलदार नीरजकांत तिवारी ने कहा कि कल पटवारी का वायरल वीडियो देखा हूं। पैसा को गिन कर ले रहा है। मामले में पटवारी को नोटिस जारी किया जाएगा। उसके जवाब आने के बाद ही पता चल पाएगा कि किसके लिए और किस काम के लिए पटवारी ने पैसा लिया है।

Hindi News / Ambikapur / CG News: सरकारी भूमि का कब्जा चढ़ाने पटवारी ने लिया पैसा, काम नहीं होने पर किसान ने इस तरह सिखाया सबक…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.