शहर के गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोधनपुर निवासी अंजू यादव पिता समय लाल यादव को अज्ञात व्यक्ति ने 10 से 11 अगस्त के बीच खुद को कोरियर कंपनी का कर्मचारी बताकर मोबाइल पर फोन किया था। उसने कोरियर डिलीवरी कराने का झांसा देकर अंजू से 91 हजार 5 सौ रुपए की ऑनलाइन ठगी कर ली।
युवती ने मामले की रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया था। आरोपी को पकडऩे के लिए एसपी सुनील शर्मा द्वारा संयुक्त टीम का गठन किया गया था।
साइबर टीम से तकनीकी जानकारी प्राप्त कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम झारखंड के गिरिडीह रवाना हुई थी। यहां टीम ने संदेही को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने ऑनलाइन ठगी करने की बात स्वीकार की।
आरोपी को भेजा गया जेल
पुलिस ने आरोपी अब्दुल रशीद पिता अब्दुल गफ्फार उम्र 30 वर्ष निवासी पंडरिया थाना ताराडांड़ गिरिडीह झारखण्ड को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 91 हजार 5 सौ रुपए नकद व तीन मोबाइल बरामद किए हैं। पुलिस ने गुरुवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
कार्रवाई में ये रहे शामिल
कार्रवाई में प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक शुभम तिवारी, थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक जॉन प्रदीप लकड़ा, सहायक उप निरीक्षक अनिल पाण्डेय, प्रधान आरक्षक अमित सिंह, महिला आरक्षक स्मिता रागिनी, आरक्षक कुंदन सिंह, अंशुल शर्मा, अरविन्द उपाध्याय, ऋषभ सिंह, सुयश पैकरा व विकास मिश्रा शामिल रहे।