प्रदेश उपाध्यक्ष तनमीत ने कहा सरकार छात्रों के साथ अन्याय करने में उतर आई है। पेपर लीक (NEET paper leak) में भाजपा के नेताओं का शामिल होना यह दिखाता है कि सरकार कैसे छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ के रही है। हिमांशु जायसवाल ने कहा की हाल में ही नीट परीक्षा की पेपर लीक के साथ देश व प्रदेश में लीक के मामले आ रहे है।
छत्तीसगढ़ में भी व्यापमं के परीक्षाओं के प्रश्नों में गड़बड़ी सामने आती रहती है। पूर्व में विदेशों में भारतीय छात्रों की संदिग्ध हालत में मृत्यु हुई। इन सब मामले में सरकार मौन है।
सदन में विपक्ष के नेता नीट के लिए चर्चा को कहते है तो सरकार चर्चा करना नहीं चाहती। ये साफ दर्शाता है कि देश के भविष्य के साथ सरकार कैसे लापरवाही कर रही है। हम इसका विरोध करते हैं और आने वाले समय में छात्र आंदोलन के माध्यम से सरकार को घेरेंगे।
यह भी पढ़ें
CG crime: बस पकडऩे पैदल जा रही थी महिला, अकेली देख मनचले युवक की खराब हो गई नीयत, फिर…