scriptNEET Paper leak: नीट परीक्षा धांधली और पेपर लीक मामला: एनएसयूआई ने शहर में निकाली मशाल रैली | NEET paper leak: NEET NEET paper leak: NSUI takes out torch rally in protest of NEET paper leak case | Patrika News
अंबिकापुर

NEET Paper leak: नीट परीक्षा धांधली और पेपर लीक मामला: एनएसयूआई ने शहर में निकाली मशाल रैली

NEET Paper leak: एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्षों की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं ने राजीव भवन से निकाली रैली, पदाधिकारियों ने सरकार पर बोला हमला

अंबिकापुरJul 13, 2024 / 08:21 pm

rampravesh vishwakarma

NEET paper leak
अंबिकापुर. NEET Paper leak: नीट परीक्षा में धांधली व पेपर लीक मामले (NEET paper leak) में सरकार की लापरवाही पर एनएसयूआई सरगुजा द्वारा शहर में शनिवार को मशाल रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया। रैली में प्रभारी के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष तनमीत छाबरा और प्रदेश उपाध्यक्ष हिमांशु जायसवाल उपस्थित रहे। दोनों के नेतृत्व में राजीव भवन से मशाल जुलूस निकाल कर स्थानीय घड़ी चौक में समापन किया गया।
NEET paper leak

प्रदेश उपाध्यक्ष तनमीत ने कहा सरकार छात्रों के साथ अन्याय करने में उतर आई है। पेपर लीक (NEET paper leak) में भाजपा के नेताओं का शामिल होना यह दिखाता है कि सरकार कैसे छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ के रही है। हिमांशु जायसवाल ने कहा की हाल में ही नीट परीक्षा की पेपर लीक के साथ देश व प्रदेश में लीक के मामले आ रहे है।
छत्तीसगढ़ में भी व्यापमं के परीक्षाओं के प्रश्नों में गड़बड़ी सामने आती रहती है। पूर्व में विदेशों में भारतीय छात्रों की संदिग्ध हालत में मृत्यु हुई। इन सब मामले में सरकार मौन है।
NEET paper leak
सदन में विपक्ष के नेता नीट के लिए चर्चा को कहते है तो सरकार चर्चा करना नहीं चाहती। ये साफ दर्शाता है कि देश के भविष्य के साथ सरकार कैसे लापरवाही कर रही है। हम इसका विरोध करते हैं और आने वाले समय में छात्र आंदोलन के माध्यम से सरकार को घेरेंगे।
यह भी पढ़ें
CG crime: बस पकडऩे पैदल जा रही थी महिला, अकेली देख मनचले युवक की खराब हो गई नीयत, फिर…

छात्रहित में फैसला नहीं तो आंदोलन

हिमांशु जायसवाल ने कहा कि यदि सरकार छात्रहित में फैसला नहीं लेती है तो भविष्य में उसे छात्र आंदोलन का सामना करना पड़ेगा। कार्यक्रम में सुरेंद्र गुप्ता, निकेत, आकाश अग्रहरी, राहुल भारती, ज्ञान तिवारी, गौतम गुप्ता, मयंक सिंह, आयुष गुप्ता, मुनेश्वर, विनय, आदित्य विभु, सोनू रजवाड़े, तनवीर अहमद, मनोज, देव वशिष्ठ, राहुल पाठक, रजत समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Hindi News / Ambikapur / NEET Paper leak: नीट परीक्षा धांधली और पेपर लीक मामला: एनएसयूआई ने शहर में निकाली मशाल रैली

ट्रेंडिंग वीडियो