अंबिकापुर

Latest viral video: कार में बैठकर शराब पी रहे मंत्री के जेठ को प्रभारी ने चौकी में बैठाया, एसपी ने किया लाइन अटैच

Latest viral video: शहर के प्रतीक्षा बस स्टैंड में 2 दिन पूर्व हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल, युवक ने खुद को बताया मंत्री का जेठ

अंबिकापुरAug 27, 2024 / 07:43 pm

rampravesh vishwakarma

अंबिकापुर. Latest viral video: 25 अगस्त की रात शहर के प्रतीक्षा बस स्टैंड में 2 युवक कार में बैठकर शराब पी रहे थे। यह देख बस स्टैंड सहायता केंद्र प्रभारी ने उन्हें खुले में शराब पीने से मना किया तो वह उससे विवाद करने लगा। उसने कहा कि वह मंत्री का जेठ है। इसी बीच उसने प्रभारी की वर्दी पकडक़र झटका (Latest viral video) दिया तो उसे सहायता केंद्र में बैठा लिया गया। फिर उसे कोतवाली ले जाकर मेडिकल जांच कराया गया। 1 घंटे के भीतर ही एसपी का फोन आने के बाद कोतवाली टीआई ने उसे छोड़ दिया। यही नहीं, एसपी ने मौखिक तौर पर सहायता केंद्र प्रभारी को लाइन अटैच भी कर दिया।
शहर के प्रतीक्षा बस स्टैंड में 25 अगस्त की रात करीब सवा 9 बजे कार में बैठकर 2 युवक शराब पी रहे थे। बस स्टैंड के सहायता केंद्र प्रभारी प्रधान आरक्षक देवनारायण नेताम की जब उन पर नजर पड़ी तो वह उनके पास गया और कहा कि सार्वजनिक स्थान पर शराब न पीएं, ऐसे में कार्रवाई की जा सकती है।
Minister’s brother-in-law in police chowki
इतना कहते ही कार में बैठे राजू राजवाड़े नामक युवक ने धमकी भरे लहजे में कहा कि उसका नाम ही काफी है, कोई थाना भी उसका कुछ नहीं (Latest viral video) कर सकता।
सहायता केंद्र प्रभारी का आरोप है कि राजू राजवाड़े ने खुद को मंत्री का जेठ बताते हुए गाली-गलौज शुरु कर दी। इसके बाद उनकी वर्दी पकडक़र झटका (Latest viral video) दे दिया, इससे उसका नेम प्लेट नीचे गिर गया। इस पर प्रभारी दोनों युवकों को सहायता केंद्र में ले आया।
यह भी पढ़ें

Bribe taking video viral: महिला फॉरेस्ट गार्ड का 30 हजार रिश्वत लेते वीडियो वायरल, DFO ने दिए जांच के आदेश- See Video

Latest viral video: बातचीत का वीडियो वायरल

सहायता केंद्र के भीतर का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल (Latest viral video) हो रहा है। वीडियो में सहायता केंद्र प्रभारी द्वारा यह कहा जा रहा है कि ‘गजब हो गया!आप मंत्री के सगे संबंधी है तो क्या आपको शराब पीकर कहीं भी हुड़दंग मचाने की छूट मिल गई है?
क्या आप मंत्री के रिश्तेदार हैं तो उनकी छवि खराब करने में लग जाएंगे, शराब पीकर कही भी हुड़दंग मचाएंगे। इस दौरान राजू राजवाड़े नामक युवक वीडियो से अपना चेहरा छिपाता नजर आ रहा है।
यह भी पढ़ें

Akshat Agrawal murder case: अक्षत अग्रवाल हत्याकांड के आरोपी की 3 दिन की रिमांड खत्म, घरवालों ने सीसीटीवी कैमरा रखा था बंद

कोतवाली टीआई ने छोड़ा, एसपी ने किया लाइन अटैच

सहायता केंद्र प्रभारी का कहना है कि उनके द्वारा दोनों युवकों को कोतवाली ले जाया गया। यहां मेडिकल चेकअप हुआ। यहां मैंने अपने साथ हुए गाली-गलौज व वर्दी पकडऩे (Latest viral video) संबंधी आवेदन भी दिया। 1 घंटे बाद एसपी साहब का फोन आया और टीआई साहब ने उन्हें छोड़ दिया। वहीं मौखिक रूप से मुझे लाइन अटैच कर दिया गया है।
Latest viral video

Latest viral video: फोन पर दी जा रही धमकी

प्रधान आरक्षक देवनारायण नेताम ने बताया कि उन्हें 26 अगस्त को दो अलग-अलग नंबरों से कॉल कर धमकी दी जा रही है। कॉल करने वाले कह रहे हैं कि जयनगर आओ तब बताते हैं।

मामला अधिकारियों के संज्ञान में

एडिशनल एसपी अमोलक सिंह ढिल्लो का कहना है कि यह मामला अधिकारियों के संज्ञान में है, किसी के साथ कुछ गलत नहीं होगा।

Hindi News / Ambikapur / Latest viral video: कार में बैठकर शराब पी रहे मंत्री के जेठ को प्रभारी ने चौकी में बैठाया, एसपी ने किया लाइन अटैच

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.