बलरामपुर जिला के राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम परसवारकला निवासी बंधुराम की 17 वर्षीय पुत्री पार्वती को सांप ने डंस लिया था। परिजन उसे 24 अगस्त की सुबह 7.44 बजे मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे थे। किशोरी की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे अस्पताल के एमआईसीयू में भर्ती किया गया है।
अस्पताल में भर्ती किशोरी की दादी श्यामपति पति करम साय 50 वर्ष के अलावा पीडि़त लडक़ी की मां जानकी सहित अन्य देखरेख के लिए रूके थे। रात लगभग 9 बजे भर्ती किशोरी की दादी श्यामपति (Latest crime news) वार्ड से बाहर निकली, इसके बाद वापस नहीं लौटी।
करम साय का कहना है कि देर रात लगभग 10-11 बजे वह बचाओ, बचाओ का आवाज सुना, लेकिन अस्पताल का गेट बंद होने के कारण बाहर नहीं निकल पाया। अलसुबह 3 बजे पुलिस को श्यामपति के गायब होने की सूचना दी गई, इसके बाद उन्होंने अपने स्तर पर काफी खोजबीन की लेकिन कहीं भी पता (Latest crime news) नहीं चला।
यह भी पढ़ें
Akshat Agrawal murder case: अक्षत अग्रवाल हत्याकांड के आरोपी की 3 दिन की रिमांड खत्म, घरवालों ने सीसीटीवी कैमरा रखा था बंद
परिजन ने जताई हत्या (Latest crime news) की आशंका
परिजन का कहना है कि मृतका का रविवार की सुबह भर्ती लडक़ी की तबियत बिगडऩे पर किसी से विवाद भी हुआ था, हालांकि बाद में स्थिति सामान्य हो गई थी। सोमवार को दिनभर वे गायब महिला को तलाशते रहे, लेकिन कुछ पता नहीं चला। शाम को नेत्र विभाग के पास महिला का साड़ी पेड़ से लटके (Latest crime news) और नीचे महिला को बैठे एक महिला गार्ड ने देखा और इसकी जानकारी वह अस्पताल के जि मेदारों को दी। दूर से देखने पर ऐसा प्रतीत हो रहा था, जैसे महिला फांसी लगाई हो, हालांकि करीब जाने पर स्थिति कुछ और ही बयां होने से परिजन व प्रत्यक्षदर्शी हत्या की आशंका जता रहे हैं।
यह भी पढ़ें
Latest road accident: युवा नेता की सडक़ दुर्घटना में मौत, बीच सडक़ औंधे मुंह पड़ी मिली लाश
सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस
इसके बाद अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी डॉ. जेके रेलवानी के अलावा पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी, मणिपुर चौकी प्रभारी, फारेंसिक एक्सपर्ट सहित अन्य पहुंचे। अंधेरा होने के कारण मोबाइल टार्च की रोशनी में इन्होंने शव का मौका परीक्षण किया। शव में ज मों को देखते हुए स्वजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। बहरहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा, मामला हत्या का है या खुदकुशी का।