अंबिकापुर

Land fraud: पूर्व मंत्री के करीबी समेत 13 लोगों पर एफआईआर, शासकीय भूमि का फर्जी पट्टा बनवाकर निकाल लिए थे KCC लोन

Land fraud: मैनपाट में 1 हजार एकड़ से अधिक शासकीय भूमि का बनवाया गया है फर्जी पट्टा, प्रशासन ने 498 एकड़ जमीन को करा लिया है मुक्त

अंबिकापुरDec 09, 2024 / 08:41 pm

rampravesh vishwakarma

Mainpat land

अंबिकापुर. मैनपाट में शासकीय भूमि का फर्जी पट्टा (Land fraud) बनवाकर केसीसी लोन निकाला गया था। मामले में पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के करीबी कांग्रेसी नेता अटल बिहारी यादव सहित 13 लोगों पर कमलेश्वरपुर थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई है। इनके द्वारा 498 एकड़ शासकीय भूमि का फर्जी पट्टा बनवाकर 3.56 करोड़ केसीसी लोन निकाला गया था। जमीन फर्जीवाड़ा के मामले में अन्य आरोपियों के भी नाम सामने आ सकते हैं।
कांग्रेस शासन काल में राजस्व अधिकारियों से मिलीभगत कर मैनपाट में 1 हजार एकड़ से अधिक शासकीय भूमि का फर्जी पट्टा बनवाया गया था। शिकायत पर कलेक्टर विलास भोस्कर ने सीतापुर एसडीएम रवि राही को जांच के निर्देश दिए थे। जांच में अब तक 498 एकड़ शासकीय भूमि (Land fraud) का फर्जी पट्टा पाया गया है,
जिसे एसडीएम द्वारा निरस्त कर उक्त भूमि को शासकीय मद में शामिल कर दिया गया है। वहीं अन्य मामलों की जांच चल रही है। इसके अलावा शासकीय भूमि के फर्जी पट्टा बनवाकर लोगों ने 3.56 करोड़ रुपए का लोन भी निकलवा लिया था। वहीं फर्जी पट्टे के आधार पर समर्थन मूल्य पर धान भी बेचा गया था।
Mainpat land

1325 पन्नों की जांच रिपोर्ट तैयार

सीतापुर एसडीएम रवि राही ने मामले (Land fraud) में 1325पन्नों की जांच रिपोर्ट तैयार कर कलेक्टर विलास भोसकर को सौंपी थी। मामले में जांच प्रतिवेदन के आधार पर कलेक्टर भोसकर ने मैनपाट तहसीलदार संजय सारथी को संबंधितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए थे।
यह भी पढ़ें

CG Big scam: जल संसाधन विभाग का तात्कालीन एसडीओ गिरफ्तार, 8.87 करोड़ की शासकीय राशि का किया था गबन

Land fraud: पूर्व मंत्री के करीबी सहित ये हैं आरोपी

तहसीलदार ने मामले (Land fraud) में रविवार को कमलेश्वरपुर थाने में कांग्रेस नेता अटल बिहारी यादव, रजवंती, रामसूरत, चंद्रवती, नीरज, संजय, नरेश, शिवराज, अनिल कुमार गुप्ता, कविता यादव, गोपाल, हरिकेश्वर व जनार्दन यादव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
मामले में कमलेश्वरपुर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471 व 120 बी के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है। आरोपियों में शामिल अटल यादव पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के काफी करीबी माने जाते हैं।

Hindi News / Ambikapur / Land fraud: पूर्व मंत्री के करीबी समेत 13 लोगों पर एफआईआर, शासकीय भूमि का फर्जी पट्टा बनवाकर निकाल लिए थे KCC लोन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.