सरगुजा जिले के धौरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरडीह निवासी 16 वर्षीय मयंक बघेल पिता कृष्णा बघेल की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। दरअसल 29 मई की रात को मयंक का चाचा फूलसाय गांव में ही अन्य लोगों के साथ आईपीएल टी-20 क्रिकेट का फाइनल मैच देख रहा था।
इसी बीच पड़ोस के एक युवक ने आकर बताया कि मयंक को किसी ने चाकू मार दिया है, वह खेत में पड़ा है। सूचना पर मयंक का चाचा बाइक से पहुंचा। वहां उसने देखा कि मयंक घायल पड़ा था और साथ में एक लडक़ी भी थी।
पूछने पर लडक़ी ने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति हाथ में टार्च लेकर आया और मयंक के ऊपर चाकू से हमला कर दिया। उसने अपने हाथ में कुल्हाड़ी भी रखी थी। झूमाझटकी के दौरान मयंक ने कुल्हाड़ी छीन लिया था। चाकू से प्रहार करने के बाद वह भाग गया है।
अस्पताल में तोड़ा दम
चाकू के वार से घायल पड़े मयंक को लेकर उसका चाचा मेन रोड पर पहुंचा। इसके बाद परिजनों द्वारा उसे कार से धौरपुर अस्पताल ले जाया गया। यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे अंबिकापुर रेफर कर दिया था। परिजनों ने 30 मई की सुबह उसे मिशन अस्पताल में भर्ती कराया। यहां इलाज के दौरान देर शाम को उसकी मौत हो गई।
जांच में जुटी पुलिस
इधर परिजनों ने बताया कि गांव में शादी होने की वजह से अलग-अलग गांव से लोग आए हुए थे। परिजन की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ धारा 302 के तहत अपराध दर्ज कर आगे की विवेचना में शुरु कर दी है।