शहर से लगे ग्राम सांड़बार के जंगलपारा निवासी सूरजमणि 30 वर्ष अपने पति संतोष टोप्पो के साथ रह रही थी। इनके दोनों बच्चे मनेंद्रगढ़ हॉस्टल में रहकर कक्षा 10वीं और चौथी में पढ़ाई करते हैं। 25 अक्टूबर की रात को पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था।
शराब के नशे में पति ने पत्नी सूरजमणि की हत्या कर उसकी लाश घर के बाहर बाड़ी में दफना कर दिया था। इसी बीच हॉस्टल से दोनों बच्चे जब घर आए तो मां नहीं थी।
पिता से बार-बार मां के बारे में पूछे जाने पर गोल मोल जवाब दे रहा था। शनिवार की सुबह बेटा आशुतोष बाड़ी में गया था, इस दौरान उसकी नजर गड्ढे में एक लाश पर पड़ी, जिसे कुत्तों ने खोद कर बाहर निकाल दिया था।
कब्र खुदवाकर निकलवाया गया महिला का शव
लाश देख आशुतोष ने मामले की जानकारी मणिपुर पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। इसके बाद कार्यपालिक मजिस्ट्रेट सिद्धार्थ सिंह की उपस्थिति में कब्र को खुदवाकर लाश को बाहर निकलवाया गया।
वहीं फॉरेंसिक एक्सपर्ट, मेडिकल कॉलेज के पीएम एक्सपर्ट डॉक्टर संतु बाग की उपस्थिति में डिस्पोज हो चुकी महिला की लाश को मौके पर ही पीएम कराया गया। शव लगभग 11 दिन पुराना होने के कारण सड़ चुका था।
मौका पाकर आरोपी फरार
गौरतलब है कि दोनों बच्चों द्वारा मां के बारे में पूछे जाने पर पिता गोल-मोल जवाब दे रहा था। शनिवार को जब मामला सामने आया तो पिता मौका पाकर फरार हो गया। फिलहाल पुलिस आरोपी के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर उसकी खोजबीन शुरु कर दी है।