अंबिकापुर

Video: युवक की बाइक पर बैठी 16 वर्षीय लड़की की दर्दनाक मौत का ये VIDEO देख उड़ जाएंगे होश

Girl Death Video: हाइवा वाहन को ओवरटेक कर मोड़ते समय हुआ हादसा (Accident), किशोरी के सिर पर चढ़ गया हाइवा का पहिया, युवक की बच गई जान

अंबिकापुरSep 28, 2021 / 04:41 pm

rampravesh vishwakarma

Minor girl death video viral

अंबिकापुर. (Girl death video: युवक के साथ बाइक पर बैठकर जा रही 16 वर्षीय किशोरी की दर्दनाक मौत का मंजर शहर के एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। दरअसल बाइक पर सवार युवक व किशोरी हाइवा वाहन के समानांतर चल रहे थे।
शहर के अंबेडकर चौक के पास पहुंचते ही युवक ने ट्रक को ओवरटेक कर बाइक दायीं तरफ बनारस रोड की ओर मोड़ी ही थी कि हाइवा वाहन से बाइक के पीछे का हिस्सा टकरा गया। इससे बाइक पर पीछे बैठी किशोरी सड़क पर जा गिरी और हाइवा का पहिया उसके सिर पर चढ़कर निकल गया।
हादसे में किशोरी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि युवक बाल-बाल बच गया। हादसे की तस्वीर वहां स्थित एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना के बाद आक्रोशित लोग वहां सड़क जाम कर हंगामा करने लगे, इससे आवागमन बाधित हो गया।
शव उठाने पहुंचे पुलिस को भी नाराजगी का सामना करना पड़ा। पुलिस ने किसी तरह लोगों को शांत कराकर शव को गाड़ी में डालकर पीएम के लिए भिजवा दिया।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x84hmvd
सरगुजा जिले के लुण्ड्रा थाना अंर्तगत ग्राम सिलसिला निवासी 16 वर्षीय रेशमा लकड़ा पिता राजाराम सोमवार की दोपहर अपने परिचित युवक लक्ष्मण केरकेट्टा के साथ उसकी बाइक क्रमांक सीजी 30 सी 7585 से मनेन्द्रगढ़ मार्ग की ओर जा रही थी।

दुर्गा मंदिर के सामने चबुतरे पर बैठकर पति को देख रही थी महिला, अचानक आई कार ने रौंदा, मौत

इसी दौरान अम्बेडकर चौक पर पहुंचते ही बाइक चला रहे युवक ने हाइवा वाहन को ओवरटेक कर बनारस रोड की ओर मोड़ा। इसी बीच बाइक वाहन की चपेट में आ गया। टक्कर से किशोरी सड़क पर जा गिरी और हाइवा का पहिया उसके सिर पर चढ़ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद हाइवा वाहन चालक तत्काल चौक पर ही वाहन को छोड़कर भाग निकला। चौक पर किशोरी की मौत से तत्काल लोगों की भीड़ जमा हो गई और लोग घटिया सड़क को लेकर शासन-प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताने लगे।
IMAGE CREDIT: Minor girl death in road accident
इसी दौरान सूचना पर गांधीनगर पुलिस की टीम वहां पहुंची और शव को पीएम के लिए ले जाने का प्रयास करने लगी परन्तु कुछ युवाओं द्वारा शव को उठाने का विरोध शुरू कर दिया गया तथा अधिकारियों को तत्काल घटनास्थल पर बुलाने की मांग शुरू कर दी। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने सड़क पर पड़े शव को उठवा कर वाहन से पीएम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया।

मैच खेलकर बाइक से घर लौट रहे फुटबॉल खिलाड़ी की सड़क हादसे में मौत, दोस्त घायल


जर्जर सड़कें भी बन रहीं दुर्घटना का कारण
शहर के लगभग सभी सड़कें जर्जर हो चुकीं हंै। अंबेडकर चौक व बनारस रोड भी काफी जर्जर हो चुका है। जर्जर सड़कें व उड़ती धूल से लोग परेशान हैं। हादसे के साथ ही सांस की बीमारी का भी खतरा बना हुआ है। अंबेडकर चौक के समीप सड़क खस्ताहाल है, यहां स्टोन डस्ट डालकर खानापूर्ति कर दी गई है।
वहां आए दिन दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इसकी मरम्मत कराने की मांग को लेकर कई बार विरोध प्रदर्शन भी किया जा चुका है। इसके बावजूद भी संबंधित अधिकारियों द्वारा इस ओर ध्यान नहीं जा रहा है।

Hindi News / Ambikapur / Video: युवक की बाइक पर बैठी 16 वर्षीय लड़की की दर्दनाक मौत का ये VIDEO देख उड़ जाएंगे होश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.