bell-icon-header
अंबिकापुर

फ्लाइंग स्क्वायड टीम ने कार से जब्त की 300 झोले में रखी साडिय़ां व शॉल, झोले पर थी भाजपा प्रत्याशी की फोटो

CG Election 2023: 3 दिन पूर्व मैनपाट में फ्लाइंग स्क्वायड की टीम ने 29 नग साडिय़ां जब्त की थी, भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंत्री के कहने पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा साडिय़ां बांटने का लगाया था आरोप

अंबिकापुरOct 28, 2023 / 09:23 pm

rampravesh vishwakarma

Flying squad seized sarees from car

अंबिकापुर. CG Election 2023: चुनावी सीजन में मतदाताओं को अपने पक्ष में करने राजनीतिक पार्टियों द्वारा तरह-तरह के प्रलोभन दिए जाते हैं। उनके घर प्रत्याशी की फोटो लगे झोले या प्लास्टिक में साडिय़ां-शॉल व कंबल पहुंचाए जा रहे हैं। इनपर नजर रखने फ्लाइंग स्क्वायड की टीमें रात-दिन पेट्रोलिंग कर रही हैं। इसी कड़ी में लखनपुर थाना क्षेत्र के लटोरी गांव में टीम ने एक कार से 300 प्रिंटेड झोले में साडिय़ां व शॉल जब्त किया है। झोले पर भाजपा प्रत्याशी का फोटो लगा हुआ है।

नामांकन दाखिल करने के बाद सरगुजा जिले में खासकर कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशियों का मैदानी सफर शुरू हो गया है। घरों में दस्तक देने सिर्फ प्रत्याशी ही नहीं बल्कि इनके कार्यकर्ता भी पहुंचने लगे हैं। ग्रामीण ही नहीं, शहरी क्षेत्रों में भी उपहार के रूप में चिन्हांकित घरों तक कुछ न कुछ पहुंच रहा है।
इधर चुनावी आचार संहिता का पालन कराने में लगी प्रशासन व पुलिस की टीम ऐसी सूचनाओं के प्रति गंभीर है। इसी कड़ी में अंबिकापुर विधानसभा क्षेत्र के लखनपुर में उडऩदस्ता दल की टीम ने भाजपा प्रत्याशी के नाम से प्रिंट किए हुए 300 नग झोला में शॉल व साड़ी जब्त किया है।
इसे जब्त कर पंचनामा बनाते हुए लखनपुर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। थाना प्रभारी लखनपुर का कहना है कि जांच के दौरान कार क्रमांक सीजी 04 एचडी 4381 में तीन बोरियों में भरा झोला व शॉल मिला है। उडऩदस्ता दल के द्वारा उक्त कार्रवाई की गई है।

5 मिनट देर से स्कूल पहुंची 11वीं की छात्रा तो प्राचार्य ने किया दुव्र्यवहार, फिर थमा दी टीसी


मतदाताओं का लुभ रहे प्रत्याशी
मतदान की तिथि करीब आने के साथ ही मतदाताओं को लुभाने का सिलसिला बढ़ रहा है। सबकी नजर एक-दूसरे पर है। मतदाता भी कम नहीं हैं। वे भी कब और किसके यहां कौन दस्तक दे रहा है, इस पर नजर रखे हैं।
कंट्रोल रूम तक सूचनाओं का आदान-प्रदान त्वरित होने से कार्रवाई भी तीव्रता से हो रही है। किसी भी सूचना को अधिकारी गंभीरता से लेने में लगे हैं।

Hindi News / Ambikapur / फ्लाइंग स्क्वायड टीम ने कार से जब्त की 300 झोले में रखी साडिय़ां व शॉल, झोले पर थी भाजपा प्रत्याशी की फोटो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.