scriptDied from current: कम ऊंचाई से गुजरे 11 केव्ही तार की चपेट में आकर युवक की मौत, 2 माह बाद होने वाली थी शादी | Died from current: young man died | Patrika News
अंबिकापुर

Died from current: कम ऊंचाई से गुजरे 11 केव्ही तार की चपेट में आकर युवक की मौत, 2 माह बाद होने वाली थी शादी

Died from current: पार्षद समेत मोहल्लेवासी 3 साल से विद्युत विभाग को 11 केव्ही तार को पीवीसी में परिवर्तित करने दे रहे हैं आवेदन, लेकिन विभाग ने नहीं दिया ध्यान

अंबिकापुरSep 22, 2024 / 08:15 pm

rampravesh vishwakarma

Died from current
अंबिकापुर. Died from current: विद्युत विभाग की अनदेखी के कारण शहर के नवागढ़ निवासी एक युवक की जान चली गई। मृतक घर के पास से कम ऊंचाई पर 11 केव्ही का तार गुजरा है। तार को पीवीसी केवल में परिवर्तित करने को लेकर स्थानीय लोगों ने पार्षद के माध्यम से विभाग को कई बार आवेदन दिया है, इसके बावजूद कोई पहल नहीं की गई। अंतत: रविवार को 11 केव्ही के तार की चपेट में आने से युवक की मौत (Died from current) हो गई। मुस्तफा की 2 माह बाद शादी होने वाली थी।
शहर के नवागढ़ निवासी मुस्तफा आलम (22) रविवार को अपने घर की खिडक़ी पर चढक़र कुछ काम कर रहा था। इसी दौरान घर के पास से कम ऊंचाई से गुजरे 11 केव्ही तार (Died from current) के संपर्क में आ गया। करंट की चपेट में आकर वह जमीन पर गिर गया और उसका हाथ झुलस गया।
Died from current
Police chowki
परिजन स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां जांच पश्चात चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मुस्तफा की 2 माह बाद शादी होने वाली थी।
यह भी पढ़ें

Girl raped: नौकरी लगवा दूंगा कहकर किया रेप, फिर वीडियो बनाकर 5 साल तक मिटाते रहे हवस, रिटायर्ड रेंजर व कथित मीडियाकर्मी गिरफ्तार

Died from current: पिता की पहले ही हो चुकी है मृत्यु

युवक मुस्तफा के सिर से पिता का साया पूर्व में ही उठ चुका है। वह घर का इकलौता कमाउ सदस्य था। घटना की जानकारी मिलने पर वार्ड के पार्षद फौजिया नॉज इदरिसी ने मृतक के घर पहुंचकर शोक संतप्त परिवार से मुलाकात की और अंतिम संस्कार के लिए 10 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की।
यह भी पढ़ें

Fraud in the name of KFC franchise: केएफसी की फ्रेंचाइजी लेने के चक्कर में ठेकेदार गंवा बैठा 2.65 लाख रुपए, पहुंच गया थाने

हाईटेंशन तार हटाने 2021 से लगा रहे गुहार

घटना (Died from current) की जानकारी लगते ही पार्षद के पति सहित अन्य लोग मौके पर इक_ा हो गए। सभी में विद्युत विभाग के प्रति जमकर आक्रोश देखा गया।
Died from current
11 KV wire pass near house
11 केव्ही हाईटेंशन विद्युत तार हटाने व पीवीसी केवल में परिवर्तन करने के लिए वार्ड वासियों सहित पार्षद 2021 से लगातार विद्युत विभाग (CSPDCL) को आवेदन दे रहे हैं। लेकिन विभाग की लापरवाही व उदासीनता से हाइटेंशन विद्युत तारों को अब तक शिफ्ट नहीं करने से यह दुर्घटना घटित हुई।

Hindi News/ Ambikapur / Died from current: कम ऊंचाई से गुजरे 11 केव्ही तार की चपेट में आकर युवक की मौत, 2 माह बाद होने वाली थी शादी

ट्रेंडिंग वीडियो