मौके पर उपस्थित डॉक्टरों की टीम ने फोरेंसिक एक्सपर्ट के साथ मिलकर पोस्टमार्टम के दौरान शव से कुछ नमूने लिए है जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले का खुलासा होगा कि जयनंदन कंवर की मौत स्वाभाविक थी या उसकी हत्या की गई है।
बहरहाल कब्र से शव को निकालकर पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद ग्राम खरसूरा में चर्चाओं का बाजार गर्म है। ग्रामीणों ने बताया कि जयनंदन कंवर की मौत 2 माह पूर्व हुई थी इसके घर वालों ने उस वक्त बताया था कि जयनंदन सुबह शौच के लिए बाहर गया था। खेत की मेड़ से गिरकर इसकी मौत हो गई थी। सामाजिक रीति-रिवाज से मृतक के शव को दफना दिया गया था।
स्वामी आत्मानंद स्कूल के प्राचार्य ने कलक्टर को भेजा इस्तीफा, कहा- कठपुतली बनकर नहीं कर सकता काम, पढ़ें पत्र में लिखी पूरी बातें
रुपया लेन-देर का था विवादमृतक के परिवार में कुल 5 भाई थे मृतक चौथे नंबर का था। इन लोगों के बीच रुपयों के लेनदेन को लेकर विवाद था। मृतक जयनंदन की बेटी शिमला द्वारा अपने पिता की हत्या का आरोप लगाया गया है।
उसने कहा है कि पिता की मौत स्वाभाविक नहीं है। उनके भाई व भतीजे द्वारा हत्या की गई है। पुलिस आगे की कार्रवाई के लिए पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।