छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिला अंतर्गत ग्राम डांडग़ांव निवासी विवेक अनंत पिता सतानंद 22 वर्ष राजमोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय अंबिकापुर में बीएससी द्वितीय वर्ष का छात्र (Commits suicide) था। वह महाविद्यालय के हॉस्टल नंबर-2 के कमरा नंबर 36 में एक अन्य छात्र के साथ रहकर पढ़ाई कर रहा था।
रूम मेट 2 दिन से छुट्टी पर है। शुक्रवार की रात छात्र ने मेस में खाना खाया और कमरे में सोने चला गया था। शनिवार की सुबह 9 बजे तक जब वह कमरे से बाहर नहीं निकला तो हॉस्टल के अन्य छात्रों ने खिडक़ी से झांका। भीतर का नजारा देख वे सन्न रह गए। छात्र का शव पंखे के सहारे फांसी (Commits suicide) के फंदे पर झूल रहा था।
यह भी पढ़ें
Reena Giri murder case: ससुर ने 30 हजार की सुपारी देकर बहू की कराई थी हत्या, बेटे ने थाने में लगा ली थी फांसी, 4 गिरफ्तार
Commits suicide: दरवाजा तोडक़र भीतर घुसे छात्र
हॉस्टल के छात्रों ने तत्काल दरवाजा तोड़ा और भीतर घुसे। फिर उन्होंने फंदे से छात्र का शव उतारकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया। यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने उसे मृत (Commits suicide) घोषित कर दिया। इधर सूचना पर पहुंची गांधीनगर पुलिस ने शव को मरच्यूरी में रखवाकर उसके परिजनों को सूचना दे दी है। परिजनों की उपस्थिति में छात्र का पीएम कराया जाएगा।
यह भी पढ़ें