bell-icon-header
अंबिकापुर

Collector suspended 2 nurse: हॉस्टल के बच्चों का इलाज कराने पहुंची थी अधीक्षिका, 2 नर्सों ने की बद्सलूकी, कलेक्टर ने किया सस्पेंड

Collector suspended 2 nurse: घटना के दौरान किसी ने बना लिया था वीडियो, कलेक्टर तक पहुंचा मामला तो दोनों नर्सों को सस्पेंड कर बलरामपुर जिला अस्पताल में किया अटैच

अंबिकापुरJul 28, 2024 / 08:40 am

rampravesh vishwakarma

अंबिकापुर. Collector suspended 2 nurse: मरीजों से स्टाफ नर्सों द्वारा कई बार ठीक से बातचीत भी नहीं की जाती है। ऐसा ही एक मामला बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के राजपुर स्वास्थ्य केंद्र से सामने आया है। यहां पदस्थ 2 स्टाफ नर्सों ने हॉस्टल अधीक्षिका व बच्चों से बद्सलूकी की। अधीक्षिका बच्चों की तबियत खराब होने पर अस्पताल पहुंची थी। नर्सों द्वारा दुव्र्यवहार का वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया में वायरल होते ही कलेक्टर (Collector suspended 2 nurse) ने पदीय कर्तव्यों के प्रति लापरवाही मानते हुए दोनों नर्सों को सस्पेंड कर दिया है। हालांकि यह मामला कब का है यह पता नहीं चल सका है।

राजपुर अंतर्गत संचालित राजी पड़हा हॉस्टल की अधीक्षिका शाम को बच्चों का इलाज कराने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची थी। यहां ड्यूटी पर मौजूद स्टाफ नर्स आंचल सिंह व रजनी तिर्की ने किसी बात को लेकर हॉस्टल अधीक्षिका व बच्चों से दुव्र्यवहार शुरु कर दिया। एक नर्स ने हॉस्टल अधीक्षिका को खूब खरी-खोटी सुनाई।
वायरल वीडियो के अनुसार नर्स यह कहते दिख रही है कि कब से कह रहीं हूं कि वीडियो मत बनाओ। फिर उसने यहां तक कहा कि हॉस्टल वालों शाम को यहां मत ही आया करो।
Collector suspended 2 nurse
इस पर अधीक्षिका ने कहा कि शाम को तबियत खराब होगी तो बाद में कैसे आएंगे। इसे लेकर भी नर्सों ने उसे सख्ती से नसीहत दी। इस दौरान वहां मौजूद किसी ने अपने मोबाइल पर वीडियो बना लिया।
यह भी पढ़ें
CG love marriage: छत्तीसगढ़ में युवक-युवती ने की कोर्ट मैरिज, अयोध्या से आए कार सवार भाई समेत 5 युवकों ने की पिटाई

वीडियो वायरल होते ही दोनों सस्पेंड

यह घटना कब की है, फिलहाल यह पता नहीं चल सका है। लेकिन इसका वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जब यह वीडियो कलेक्टर (Collector suspended 2 nurse) तक पहुंचा तो उन्होंने नर्सों आंचल सिंह व रजनी तिर्की को पदीय दायित्वों व कर्तव्यों में घोर लापरवाही मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि में उनका कार्यालय जिला अस्पताल बलरामपुर नियत किया गया है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Ambikapur / Collector suspended 2 nurse: हॉस्टल के बच्चों का इलाज कराने पहुंची थी अधीक्षिका, 2 नर्सों ने की बद्सलूकी, कलेक्टर ने किया सस्पेंड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.