अंबिकापुर

कलेक्टर ने जमीन पर बैठकर बच्चों के साथ खाया मध्याह्न भोजन, फिर बच्चों ने सुनाई कविता

Surguja Collector: मतदाता जागरुकता अभियान कार्यक्रम के दौरान शहर से लगे गांव में पहुंचे कलेक्टर ने स्कूलों का किया निरीक्षण,

अंबिकापुरMar 22, 2024 / 08:20 pm

rampravesh vishwakarma

Collector ate mid-day-meal with students to sit on land

अंबिकापुर. Surguja collector: शहर से लगे पहाड़ी कोरवा बाहुल्य ग्राम मलगवां खुर्द में शुक्रवार को मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान वहां पहुंचे कलेक्टर विलास भोस्कर संदीपान ने माध्यमिक शाला मलगवां खुर्द में स्कूल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता जांचने बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर भोजन का स्वाद लिया।

यहां से निकलकर कलेक्टर ने प्राथमिक शाला खैरबार में भी बच्चों से मुलाकात की। पेड़ों की छाया में बैठकर शिक्षकों द्वारा बच्चों को पढ़ाई कराई जा रही थी। यह देखकर कलेक्टर ने शिक्षकों की सराहना की।
इस दौरान बच्चों ने कलेक्टर को ‘कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती, और फूलों से नित हंसना सीखो’ कविताएं भी सुनाईं। कलेक्टर ने बच्चों के इस प्रतिभा की प्रशंसा की और अच्छे से पढ़ाई करने शुभकामनाएं दीं।

ठगी का नया तरीका: मुंबई से आया डीएसपी का फोन और युवती ने ट्रांसफर कर दिए 4.18 लाख रुपए


मतदान करने दिलाई गई शपथ
शासकीय माध्यमिक शाला मलगवां खुर्द परिसर में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर ने उपस्थित पहाड़ी कोरवा मतदाताओं और मौजूद सभी छात्र-छात्राओं को मतदान अवश्य करने की शपथ दिलाई।

कार्यक्रम के माध्यम से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी मतदाताओं से आगामी मतदान दिवस पर अपना अमूल्य वोट जरूर करने की अपील की।
इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत एवं स्वीप नोडल नूतन कंवर, अपर कलेक्टर सुनील नायक, सीईओ जनपद पंचायत आरएस सेंगर, सहित स्वीप कोर समिति, कॉलेज और एनएसएस के छात्र-छात्राएं सहित बड़ी संख्या में पहाड़ी कोरवा जन उपस्थित रहे।

Hindi News / Ambikapur / कलेक्टर ने जमीन पर बैठकर बच्चों के साथ खाया मध्याह्न भोजन, फिर बच्चों ने सुनाई कविता

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.