यहां से निकलकर कलेक्टर ने प्राथमिक शाला खैरबार में भी बच्चों से मुलाकात की। पेड़ों की छाया में बैठकर शिक्षकों द्वारा बच्चों को पढ़ाई कराई जा रही थी। यह देखकर कलेक्टर ने शिक्षकों की सराहना की।
इस दौरान बच्चों ने कलेक्टर को ‘कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती, और फूलों से नित हंसना सीखो’ कविताएं भी सुनाईं। कलेक्टर ने बच्चों के इस प्रतिभा की प्रशंसा की और अच्छे से पढ़ाई करने शुभकामनाएं दीं।
यह भी पढ़ें ठगी का नया तरीका: मुंबई से आया डीएसपी का फोन और युवती ने ट्रांसफर कर दिए 4.18 लाख रुपए
मतदान करने दिलाई गई शपथ
शासकीय माध्यमिक शाला मलगवां खुर्द परिसर में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर ने उपस्थित पहाड़ी कोरवा मतदाताओं और मौजूद सभी छात्र-छात्राओं को मतदान अवश्य करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम के माध्यम से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी मतदाताओं से आगामी मतदान दिवस पर अपना अमूल्य वोट जरूर करने की अपील की।
इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत एवं स्वीप नोडल नूतन कंवर, अपर कलेक्टर सुनील नायक, सीईओ जनपद पंचायत आरएस सेंगर, सहित स्वीप कोर समिति, कॉलेज और एनएसएस के छात्र-छात्राएं सहित बड़ी संख्या में पहाड़ी कोरवा जन उपस्थित रहे।