मौसम वैज्ञानिक एएम भट्ट के अनुसार सरगुजा संभाग शीतलहर की चपेट में है। उत्तर-पश्चिम दिशा से आ रही बर्फीली हवाओं के कारण कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वर्षों बाद यहां सरगुजिहा ठंड का तेवर देखने को मिला है।
गुरुवार को अंबिकापुर का न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री दर्ज किया गया है, जो इस सीजन की अब तक की सबसे ठंडी रात रही। वर्ष 1988 में नवम्बर में अंबिकापुर का न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री (Cold break record) दर्ज हुआ था, उस वर्ष भी यह स्थिति 29 नवम्बर को ही बनी थी।
1988 के बाद अर्थात 37 वर्षों बाद अम्बिकापुर में नवम्बर 29 नवंबर 2024 को न्यूनतम तापमान सबसे कम दर्ज हुआ है। नवम्बर में न्यूनतम तापमान का रिकार्ड 30 नवम्बर 1970 को 4.2 डिग्री का है।
यह भी पढ़ें
Tehsildar beaten: Video: अतिक्रमण हटाने पहुंचे तहसीलदार की पिटाई, जान से मारने की धमकी भी दी, व्यापारी गिरफ्तार
Cold break record: न्यूनतम तापमान के रिकॉर्ड
30 नवम्बर 1970 – 4.2 डिग्री27 नवम्बर 1981 – 6.0 डिग्री
23 नवम्बर 1975 – 6.2 डिग्री
28 नवम्बर 1984 – 6.4 डिग्री
30 नवम्बर 1974 – 6.5 डिग्री
30 नवम्बर 1982 – 6.5 डिग्री
29 नवम्बर 1988 – 6.9 डिग्री
26 नवम्बर 1973 – 7.2 डिग्री
29 नवम्बर 2024 – 7.2 डिग्री
29 नवम्बर 1985 – 7.5 डिग्री
यह भी पढ़ें
SP dismissed constable: डबल मर्डर के आरोपी कुलदीप साहू की मदद करने वाला आरक्षक बर्खास्त, एसपी ने की कार्रवाई
तापमान 10 डिग्री से नीचे रहने का भी रिकॉर्ड
पिछले 12 दिनों से नगर का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के स्तर के लगातार नीचे बना हुआ है। यह भी अपने आप में एक रिकॉर्ड स्थापित करता है। नवम्बर के तापमान के आंकड़ों में न्यूनतम तापमान के लगातार 10 डिग्री से नीचे बने रहने का रिकॉर्ड सन 1970 में 16 दिनों का रहा है। इसके बाद 55 वर्षों के अंतराल में इस वर्ष सर्वाधिक पिछले 12 दिनों से नवम्बर में नगर का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के नीचे है।