गंभीर हालत में सभी को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, यहां से एक युवक को रेफर कर दिया गया। पुराने विवाद व थाने में मारपीट की एफआईआर कराने को लेकर पूरे वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने 3 बदमाशों को हिरासत में लिया है।
बिहार के एक ही परिवार के 5 युवक नीरज शर्मा, विकास शर्मा, सोनू शर्मा, विशाल शर्मा और संतू शर्मा अंबिकापुर के केदारपुर में किराए के मकान में रहकर फर्नीचर बनाने का काम करते हैं।
बताया जा रहा है कि रविवार को संतू शर्मा को शहर के संजय पार्क के पास रहने वाले संतोष शर्मा, अरविंद शर्मा, अनिल शर्मा व विक्की शर्मा ने गांधीनगर थाना क्षेत्र में बुलाया और उसके साथ जमकर मारपीट की। मारपीट के बाद उन्होंने संतू से कहा था कि थाने में रिपोर्ट मत दर्ज कराना। इधर संतू ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी थी।
इसी बीच जब आरोपियों को यह सूचना मिली कि उनके खिलाफ गांधीनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है तो सोमवार की रात उन्होंने किसी दूसरे से फोन कराकर फर्नीचर का काम दिलाने के नाम पर रामानुजगंज मार्ग पर तकिया मोड़ के पास स्थित रवि फ्यूल्स पर मिलने बुलाया।
Chhattisgarh Viral Video: लाठी-डंडे, चाकू व हथौड़े से हमला
काम की बात सुनकर संतू शर्मा अपने परिवार के अन्य सदस्यों नीरल, विकास, सोनू और विशाल के साथ रात सवा 11 बजे पेट्रोल पंप के पास पहुंचा। इस दौरान यहां पहले से खड़े संतोष शर्मा, अरविंद शर्मा, अनिल शर्मा व विक्की शर्मा समेत करीब 1 दर्जन युवकों ने उनपर लाठी-डंडे, चाकू व हथौड़े से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। मारपीट से बचने एक युवक पेट्रोल पंप के मैनेजर के केबिन में घुस गया, लेकिन पीछे से पहुंचे बदमाशों ने वहां उसके ऊपर चाकू व हथौड़े से लगातार प्रहार कर दिया। इससे उसका सिर फटने के अलावा पेट की अंतडिय़ां भी बाहर निकल गईं।
घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
Chhattisgarh Viral Video: मारपीट के बाद सभी आरोपी बाइक पर बैठकर फरार हो गए। इधर पेट्रोल पंप के कर्मचारियों की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और पांचों घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, यहां सभी का इलाज जारी है। एक युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। मामले में पुलिस ने आरोपी संतोष शर्मा, अरविंद शर्मा, अनिल शर्मा व विक्की शर्मा समेत करीब 1 दर्जन युवकों के खिलाफ अपराध दर्ज कर 3 युवकों को हिरासत में लिया है।