अंबिकापुर

CG suicide case: आधी रात बेडरूम में फांसी के फंदे पर झूल रहा था मां का शव, नीचे रो रही थी दुधमुंही बेटी, पिता पहुंचा तो…

CG suicide case: 1 वर्षीय बेटी को बेड पर सुलाकर नवविवाहिता ने कर ली आत्महत्या, मृतका के भाई ने जीजा पर हत्या कर शव फांसी पर लटकाने का लगाया आरोप, पुलिस कर रही मामले की जांच

अंबिकापुरJun 17, 2024 / 07:25 am

rampravesh vishwakarma

अंबिकापुर. CG suicide case: शहर के सदर रोड निवासी नवविवाहिता ने शनिवार की रात 1 वर्षीय मासूम बच्ची को सुलाकर कमरे में फांसी लगा ली। रात करीब 2 बजे बच्ची उठकर रोने लगी। बिस्तर पर मां को न पाकर वह तेज आवाज में रोए जा रही थी। बेटी की आवाज सुनकर बरामदे में सो रहा पिता कमरे में पहुंचा तो देखा कि पत्नी का शव फंदे पर झूल (CG suicide case) रहा है, वहीं बेटी उसके नीचे बैठकर रो रही है। इसकी सूचना उसने अपने ससुराल में फोन पर दी। सुबह मृतका का भाई यहां पहुंचा था। उसने दामाद पर हत्या कर बहन को फांसी पर लटकाने का आरोप लगाया है। कोतवाली पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

अंबिकापुर शहर के सदर रोड निवासी रानी केशरी पति विनीत केशरी 27 वर्ष शनिवार की रात खाना खाने के बाद करीब 11.30 बजे अपनी 1 वर्षीय बेटी को लेकर कमरे में सोने चली गई। इसका पति घर के बरामदे में सो रहा था। रात करीब 2 बजे अचानक बच्ची रोने लगी।
बेटी के रोने की आवाज सुनकर बरामदे में सो रहा पिता पहुंचा तो उसकी पत्नी फंदे पर झूल (CG suicide case) रही थी। शव के नीचे बेटी बैठकर रो रही थी। यह नजारा देखकर पति के होश उड़ गए और वह घटना की जानकारी परिजन को दी।
यह भी पढ़ें
फांसी लगाने से पहले विवाहिता ने रोते हुए फंदे के साथ ली सेल्फी, सुसाइड नोट में लिखा- पति सौरभ और जूली हैं मौत की वजह…, ये भी लिखा

मायके वालों ने लगाया गंभीर आरोप

परिजन ने घटना की जानकारी सबसे पहले रात को ही मृतका के मायके वालों को दी। इसके बाद कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। सुबह पुलिस मौके पर जांच करने पहुंची। एसआई अभिषेक दुबे ने बताया कि मृतका के भाई व मायके वालों ने पति पर हत्या कर फांसी पर लटकाने का आरोप लगाया है।
यह भी पढ़ें
अलसुबह कमरे से गायब थी नवविवाहिता पत्नी, पति ने किचन में जाकर देखा तो उड़ गए होश

पति का कहना- मानसिक स्थिति नहीं थी ठीक

मामला नवविवाहिता (Newly marriage commits suicide) का होने के कारण एफएसएल व तहसीलदार की उपस्थिति में जांच कराई गई। वहीं 2 चिकित्सकों की मौजूदगी में मृतका के शव का पीएम कराया गया।
वहीं पति का कहना है कि मृतका की मानसिक स्थिति कुछ दिनों से ठीक नहीं थी। उसका इलाज अंबिकापुर व रांची में चल रहा था। फिलहाल पुलिस मामले में मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई के लिए पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Ambikapur / CG suicide case: आधी रात बेडरूम में फांसी के फंदे पर झूल रहा था मां का शव, नीचे रो रही थी दुधमुंही बेटी, पिता पहुंचा तो…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.