इस पर एसीबी की टीम ने प्लान बनाकर 21 जून की शाम 6 बजे एसडीएम कार्यालय में दबिश देकर 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते एसडीएम को धरदबोचा।
एसडीएम द्वारा ये रुपए अपने सहायक रीडर धरमपाल
, प्यून अबीर राम व गार्ड नगर सैनिक कविनाथ सिंह के माध्यम से लिए गए। एसीबीकी टीम ने रात 9.30 बजे तक एसडीएम को लेकर उनके अंबिकापुर स्थित शासकीय बंगले में भी पहुंची और दस्तावेज खंगाले थे। यहां से कुछ कैश और महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए हैं। एसीबी (ACB Ambikapur) की टीम ने एसडीएम, सहायक रीडर, प्यून व गार्ड को शनिवार की दोपहर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रथम जिला व सत्र न्यायाधीश ममता पटेल के न्यायालय में पेश किया, जहां से चारों को न्यायिक रिमांड पर जेल (CG SDM sent jail) भेज दिया गया।
यह भी पढ़ें
ACB caught SDM with bribe: एसीबी ने 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते उदयपुर एसडीएम, रीडर, प्यून व गार्ड को किया गिरफ्तार