scriptCG Road Accident: कार की टक्कर से एक युवक की मौत, दूसरा घायल, महिला चालक कार छोड़कर फरार | CG Road Accident: One youth died, another injured in a | Patrika News
अंबिकापुर

CG Road Accident: कार की टक्कर से एक युवक की मौत, दूसरा घायल, महिला चालक कार छोड़कर फरार

CG Road Accident: अंबिकापुर जिले के ग्राम बेलकोटा के पास शनिवार की रात कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। हादसे के बाद महिला चालक कार छोड़कर फरार हो गई।

अंबिकापुरDec 09, 2024 / 10:17 am

Shradha Jaiswal

accident
CG Road Accident: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले के ग्राम बेलकोटा के पास शनिवार की रात कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। उपचार के लिए ले जाने के दौरान जशपुर जिले ग्राम कंचनडीह निवासी सुनील राम पिता नागेश्वर राम (25) की मौत हो गई। वहीं हादसे में घायल मृतक के चचेरे भाई आशिष को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिय गया है।
यह भी पढ़ें

Latest road accident: Video: बेकाबू स्कॉर्पियो ने बाइक-स्कूटी समेत ठेले को मारी टक्कर, 1 की मौत, 6 घायल, भीड़ ने वाहन में लगाई आग

CG Road Accident: महिला चालक कार छोड़कर फरार

जानकारी के अनुसार सुनील राम पिता नागेश्वर राम उम्र 25 वर्ष जशपुर जिले ग्राम कंचनडीह का रहने वाला था। वह शनिवार को बाइक से अपने चचेरे भाई आशिष के साथ ग्राम सिलसिला जा रहा था।
रास्ते में ग्राम बेलकोटा के पास कार चालक महिला ने बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में दोनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। हादसे के बाद महिला चालक कार छोड़कर फरार हो गई। इधर घायलों को शांतिपारा अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से दोनों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां जांच के दौरान चिकित्सक ने सुनील को मृत घोषित कर दिया। वहीं आशीष का इलाज आईसीयू में चल रहा है।

Hindi News / Ambikapur / CG Road Accident: कार की टक्कर से एक युवक की मौत, दूसरा घायल, महिला चालक कार छोड़कर फरार

ट्रेंडिंग वीडियो