bell-icon-header
अंबिकापुर

CG road accident: सडक़ पर खड़े ट्रैक्टर से टकरा गए बाइक सवार 2 दोस्त, एक की ऑन द स्पॉट तो दूसरे की हॉस्पिटल में मौत

CG road accident: अंबिकापुर-प्रतापपुर मार्ग पर हुआ हादसा, घर लौटने के दौरान हुए हादसे का शिकार, पुलिस ने पीएम पश्चात परिजनों को सौंपा शव

अंबिकापुरJun 21, 2024 / 07:46 am

rampravesh vishwakarma

अंबिकापुर. CG road accident: अंबिकापुर-प्रतापपुर मार्ग पर ग्राम सकालो में बुधवार की देर शाम सडक़ पर खड़े ट्रैक्टर से बाइक सवार 2 युवा दोस्त टकरा गए। हादसे में एक की मौके पर ही मौत (Death in road accident) हो गई, जबकि दूसरे ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। गुरुवार को पीएम पश्चात पुलिस ने शव उसके परिजनों को सौंप दिया। सडक़ हादसे (CG road accident) में युवकों की मौत से परिजनों में मातम पसरा हुआ है।

शहर से लगे ग्राम चिखलाडीह के गीदाबहर निवासी संजू पैंकरा पिता अनिरुद्ध सिंह 20 वर्ष व गांव का ही दोस्त अरुण बरवा बाइक पर सवार होकर बुधवार की शाम करीब 7.30 बजे कल्याणपुर से ग्राम सकालो की ओर लौट रहे थे।
दोनों ग्राम सकालो स्थित महर्षि विद्या मंदिर स्कूल के पास प्रतापपुर-अंबिकापुर मार्ग पर पहुंचे ही थे कि सडक़ पर खड़े टै्रैक्टर से जा टकराए। हादसे (CG road accident) में सिर में गंभीर चोट लगने से संजू पैंकरा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अरुण बरवा गंभीर रूप से घायल हो गया।
आस-पास के लोगों द्वारा दोनों को मिशन व मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Medical college hospital) पहुंचाया गया। मिशन अस्पताल में जांच पश्चात डॉक्टरों ने संजू को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें
CG jawans died in road accident: खाई में पिकअप पलटने से सीएएफ के 2 जवानों की मौत, 1 गंभीर, गृहग्राम भेजा गया पार्थिव शव

इलाज के दौरान घायल युवक की भी मौत

इधर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान गंभीर रूप से घायल अरुण बरवा ने भी दम तोड़ दिया। गुरुवार की सुबह पीएम पश्चात दोनों का शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया। यहां गमगीन माहौल में दोनों का अंतिम संस्कार किया गया। इधर पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Ambikapur / CG road accident: सडक़ पर खड़े ट्रैक्टर से टकरा गए बाइक सवार 2 दोस्त, एक की ऑन द स्पॉट तो दूसरे की हॉस्पिटल में मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.