bell-icon-header
अंबिकापुर

CG police transfer: आईजी ने 6 एएसआई सहित 29 पुलिसकर्मियों का जिले से बाहर किया ट्रांसफर, जानिए, कौन कहां गया?

CG police transfer: एक ही जिले में लंबे समय से जमे पुलिसकर्मियों का सरगुजा संभाग के पुलिस महानिरीक्षक अंकित गर्ग ने तबादला आदेश किया जारी

अंबिकापुरJun 19, 2024 / 09:06 pm

rampravesh vishwakarma

अंबिकापुर. CG police transfer: सरगुजा आईजी अंकित गर्ग ने रेंज स्तरीय 6 एएसआई सहित 29 पुलिसकर्मियों का एक जिले से दूसरे जिलों में तबादला आदेश जारी किया है। जारी आदेश के तहत एएसआई केश्वर राम मरावी को एमसीबी से सूरजपुर, गौटिया राम मरावी एमसीबी से बलरामपुर, कृष्णा सिंह एमसीबी से बलरामपुर, चित्रभान सिंह बलरामपुर से एमसीबी, अभिषेक पांडेय सरगुजा से एमसीबी, राजाराम बलरामपुर से सूरजपुर, हीरालाल बाघव जशपुर से सूरजपुर, धनंजय पाठक सूरजपुर से एमसीबी व सुनील सिंह को सूरजपुर से एमसीबी जिला भेजा गया है।

वहीं प्रधान आरक्षक संजय निकुंज जशपुर से एमसीबी, सुरेश गौड़ एमसीबी से जशपुर व विवेकमणि तिवारी को बलरामपुर से एमसीबी जिला स्थानांतरित किया गया है।

तबादला आदेश में आरक्षक श्यामसुंदर सोनी सूरजपुर से जशपुर, प्रमोद रौतिया जशपुर से एमसीबी, शैलेंद्र सिंह जशपुर से एमसीबी, दिनेश्वर यादव जशपुर से एमसीबी, सुरेंद्र कुमार यादव जशपुर से कोरिया, कुलेंद्र राम जशपुर से कोरिया, संतु राम यादव जशपुर से सूरजपुर, जसप्रीत सिंह सैनी एमसीबी से बलरामपुर,
अंबुज कुमार सिंह एमसीबी से जशपुर, वसीम रजा कोरिया से बलरामपुर, जुगेश जायसवाल बलरामपुर से एमसीबी, दुर्योधन सिंह बलरामपुर से जशपुर, अभय चौबे सरगुजा से जशपुर, उपेंद्र सिंह सरगुजा से जशपुर, रूपेश गुप्ता बलरामपुर से एमसीबी, शिवपूजन सिंह बलरामपुर से जशपुर व अंकित जायसवाल को बलरामपुर से कोरिया स्थानांतरित किया गया है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Ambikapur / CG police transfer: आईजी ने 6 एएसआई सहित 29 पुलिसकर्मियों का जिले से बाहर किया ट्रांसफर, जानिए, कौन कहां गया?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.